मुंबई: ऑडिशन के बहाने 18 साल की मॉडल का बनाया अश्लील वीडियो, पोर्न साइट पर डाला, केस दर्ज
अश्वजीत ने आरोपों को बताया गलत
शिकायत के मुताबिक, 11 दिसंबर को ठाणे के घोडबंदर रोड पर एक होटल के करीब प्रिया सिंह को आरोपियों ने एसयूवी से कुचलकर मारने की कोशिश की। एसयूवी चढ़ाने की वजह प्रिया को गंभीर चोटें आईं। हालांकि प्रेमिका द्वारा लगाये गए आरोपों को महाराष्ट्र के पॉवरफुल अफसर अनिल गायकवाड़ के बेटे अश्वजीत ने झूठा बताया है। अश्वजीत का कहना है कि प्रिया सिंह रुपये ऐंठने के लिए ऐसा कर रही है।
प्रिया सिंह ने लगाये गंभीर आरोप
अस्पताल में भर्ती प्रिया सिंह ने कहा, “मैं अश्वजीत के साथ करीब साढ़े चार साल से रिलेशनशिप में हूँ। हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। मुझे पहले नहीं पता था कि वह शादीशुदा था। बाद में जब मुझे पता चला कि तो उसने मुझे बताया कि वह अब अपनी पत्नी से अलग हो चुका है। उसने मुझसे शादी करने की बात कही थी। मैं लंबे समय से उसके साथ रह रही थी। जब मैं घटना वाली रात उससे मिलने गई तो वह अपनी पत्नी के साथ था। यह देखकर मुझे झटका लगा, जब मैं उससे बात करने गई तो वह आक्रामक हो गया। हमारा झगड़ा हो गया। मेरे दाहिने पैर में तीन हड्डियां टूट गई हैं। मुझे बाएं कंधे से कूल्हों तक गहरी चोटें आई हैं… मैं अपने शरीर को हिला भी नहीं पा रही हूं। घटना के दिन ही मैंने एफआईआर दर्ज करवाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब मैंने मामला इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, तो पुलिस हरकत में आई है।”
पुलिस पर भी आरोप!
प्रिया सिंह का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। अश्वजीत के पिता अनिल गायकवाड़ बीजेपी के लातूर से सांसद रहे सुनील गायकवाड़ के भाई हैं। जबकि अश्वजीज भी ठाणे बीजेपी का पदाधिकारी बताया जा रहा हैं।