यह हादसा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पास वालचंद हीराचंद मार्ग पर पुलिस उपायुक्त कार्यालय (जोन 1) के बाहर हुआ। हादसे के बाद पुलिस ने बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। मृतक की पहचान हुसैनर अंदुन्ही (55) के रूप में हुई है।
अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब एक अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने पैदल चल रहे पीड़ित को टक्कर मार दी, जिससे वह बस के पिछले पहिये के नीचे आ गया। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी है।
कुर्ला के बाद CST में BEST बस ने शख्स को कुचला, सामने आया वीडियो-
पुलिस के मुताबिक, हादसा शाम करीब साढ़े चार बजे सीएसएमटी (CSMT) इलाके में भाटिया जंक्शन के पास हुआ। मृतक शख्स केरल का निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, अज्ञात बाइक सवार ने पहले उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह संतुलन खो बैठे और गिर गए। इस दौरान पास से गुजर रही बेस्ट बस का पिछला पहिया उनके ऊपर चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस बाइक सवार की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है। घटना के वक्त बस अणुशक्ति नगर (Anushakti Nagar) से कोलाबा (Colaba) जा रही थी। बाइक सवार के खिलाफ एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।