मुंबई का मशहूर ‘मुच्छड़ पानवाला’ फिर विवादों में, मालिक शिवकुमार तिवारी गिरफ्तार
आम के लिए अनुकूल रहा मौसम
मोरे ने बताया कि आम के लिए यह साल अच्छा रहा। बौर (फूल) थोड़ी देर से आए, मगर फसल बारिश-ओलों से बच गई। अनुकूल मौसम के चलते उपज अच्छी है। आकार में आम न सिर्फ बड़े हैं बल्कि अंदर से खराब भी नहीं निकलेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि अन्य किस्म के आमों की आवक शुरू होने पर आम लोग भी हापुस का स्वाद ले सकते हैं।