Mumbai Local: कपलिंग टूटने से दो हिस्से में बंटी मुंबई लोकल, पश्चिम रेलवे का शेड्यूल बिगड़ा
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) सुमित ठाकुर ने बताया कि आज शाम 5 बजकर 17 मिनट पर वसई यार्ड में एक खाली मालगाड़ी के दो वैगन अलग हो गए और पटरी से उतर गए। हालांकि इस घटना से मेन लाइन पर कोई असर नहीं पड़ा है। इसलिए मुंबई आने-जाने वाली लोकल ट्रेनें और लंबी दूरी की ट्रेने प्रभावित नहीं हुई है। लेकिन दो दिवा-वसई मेमू ट्रेनों को कमान रोड (Kaman Road) से शॉर्ट-टर्मिनेट और वापस भेजा जा रहा है। बहाली का काम जारी है।इस बीच, पश्चिम रेलवे की मुंबई उपनगरीय खंड पर खार और गोरेगांव स्टेशन के बीच छठी लाइन का काम जोरो से चल रहा है। जिसके मद्देनजर मुंबई लोकल के अलावा लंबी दूरी की दर्जनों ट्रेनों को रद्द किया गया है। इस काम के कारण 250 से अधिक लोकल ट्रेनें रद्द रहीं, जिससे सुबह बोरीवली और अंधेरी जैसे प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गयी। इस काम के चलते 27 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच 2500 से ज्यादा ट्रेनें रद्द रहेंगी।