महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, राज्य में चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के घोषणापत्र के दस प्रमुख वादों की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने लाडकी बहीण योजना को लेकर बहुत बड़ी घोषणा की।
सीएम शिंदे ने कहा, लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) के तहत दी जाने वाली राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी. शिंदे ने कहा, हम लाडकी बहीण योजना के अंतर्गत महिलाओं को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये प्रति माह करने की घोषणा करते हैं। इससे पता चलता है कि हम जो कहते हैं, उसे करके दिखाते हैं।
बीजेपी, एनसीपी (अजित पवार) और शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के गठबंधन महायुति की कोल्हापुर में आयोजित रैली में सीएम शिंदे ने कहा कि आगामी दिन में इसको लेकर विस्तृत घोषणापत्र जारी किया जाएगा। इस दौरान दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे।
इससे पहले मुंबई में एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि लाडकी बहीण योजना की नवंबर की किस्त पहले ही लाभार्थियों के खातों में जमा की जा चुकी है और दिसंबर की राशि भी विधानसभा चुनावों के तुरंत बाद दे दी जाएगी।
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। राज्य में चुनाव की प्रक्रिया 25 नवंबर को पूरी हो जाएगी। इसलिए लाडली बहना योजना की छठवीं किस्त 25 नवंबर के बाद नए सरकार के गठन के बाद जारी की जा सकती है।
बता दें कि महाराष्ट्र की जिन महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है उन्हें लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) के तहत आर्थिक मदद के तौर पर हर महीने 1,500 रुपये दिए जाते हैं।