एक तरफ जहां पिछले दस दिनों से देखा गया कि लाल बाग के राजा गणपति के दर्शन के लिए गणेश भक्त घंटों लाइन में लगे रहे। गणपति विसर्जन के अंतिम दिन एक बार फिर गणेश भक्तों को कतार में खड़ा होना पड़ा। सिर्फ यही कतार थाने के बाहर लगाई गई थी। इसका कारण था विसर्जन जुलूस में चोरों द्वारा की गई चोरी।
बता दें कि गणपति जुलूस के दौरान चुराए गए सामानों की रिपोर्ट करने के लिए गणेश भक्त कालाचौकी पुलिस स्टेशन पहुंचे। सभी की शिकायत दर्ज कराने के लिए गणेश भक्तों ने थाने के बाहर लाइन लगा दी। पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी और जेवरात चोरी के कई मामले दर्ज करते हुए उसकी नाक में दम कर दिया।
आशंका जताई जा रही है कि चोरी गुरुवार दोपहर 1 से 3:30 बजे के बीच बड़े पैमाने पर हुई। लालबाग के राजा के विसर्जन में कई लोग अंतिम दिन लालबाग इलाके में बप्पा के दर्शन करने आते हैं। इस साल विसर्जन जुलूस में भारी भीड़ देखने को मिली। इसी भीड़ का फायदा उठाकर भामतों ने आम लोगों के मोबाइल और जेवर लूट लिए।
कालाचौकी पुलिस में चोरी की करीब 50 शिकायतें दर्ज की गई हैं। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अब इन चोरों को पकड़ने की चुनौती पुलिस के सामने होगी। इससे पहले पुणे में भी मोबाइल फोन चोरों की सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी। अब पुलिस द्वारा दुकानों व अन्य वीडियो के जरिए जांच किए जाने की संभावना है। यह देखना होगा कि क्या ये चोर पकड़े जाते हैं और क्या पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने में सफल होती है।