scriptGanesh Chaturthi 2022: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा एलान, गणेशोत्सव के अवसर पर मिलेगी 5 दिनों की छुट्टी; कोरोना को लेकर नहीं होगी कोई पाबंदी | Ganesh Chaturthi 2022: Maharashtra government's big announcement, will get 5 days holiday on the occasion of Ganeshotsav; There will be no restriction regarding Corona | Patrika News
मुंबई

Ganesh Chaturthi 2022: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा एलान, गणेशोत्सव के अवसर पर मिलेगी 5 दिनों की छुट्टी; कोरोना को लेकर नहीं होगी कोई पाबंदी

इस बार पूरे दो साल बाद गणपति बप्पा धूमधाम से बाजों-नगाड़ों के साथ आ रहे हैं। इस बार गणपति पूजा की तैयारियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। इस बीच गणेश उत्सव के अवसर पर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा एलान किया है। शिंदे सरकार ने गणेश उत्सव पर मुंबई, पालघर, रायगढ़ में स्कूली बच्चों को 5 दिन की छुट्टी देने का फैसला किया है।

मुंबईAug 27, 2022 / 10:36 pm

Siddharth

ganpati.jpg

Ganeshotsav

कोरोना महामारी की वजह से पूरे दो वर्ष बाद गणेश चतुर्थी का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाये जानें की तैयारियां हो रहीं हैं। मार्केट में गणपति बप्पा की मूर्तियां बनाई जा रहीं हैं। 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत गणेश चतुर्थी 31 अगस्त से होगी। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा एलान किया है। शिंदे सरकार ने गणेशोत्सव के मौके पर मुंबई, पालघर, रायगढ़ में स्कूली बच्चों को 5 दिन की छुट्टी देने का एलान किया है। मुंबई समेत पालघर और रायगढ़ में पांच दिनों तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। 31 अगस्त से लेकर 4 सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगे।
मुंबई में रहने वाले लोग 2020 के बाद पहली बार कोरोना महामारी के कारण लागू पाबंदियों से छुटकारा पाकर 31 अगस्त से गणपति महोत्सव बड़े धूमधान से मनाएंगे। महाराष्ट्र में कोरोना संबंधी लगभग सभी पाबंदियों को दो अप्रैल को ही खत्म कर दिया गया था। राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे ने पिछले महीने एलान किया था कि इस बार गणपति महोत्सव कोरोना महामारी से पहले की तरह मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Bhojpuri Cinema: इस शख्स के कहने पर भोजपुरी सिनेमा में अक्षरा सिंह ने की थी एंट्री, आज करती हैं लाखों दिलों पर राज

बीएमसी को मिले 3,500 गणेश पंडाल लगाने के आवेदन: बता दें कि बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि इस बीएमसी को करीब 3,500 गणेश पंडाल लगाने के लिए आवेदन मिले हैं जो पिछले साल के 2,400 आवेदनों से कहीं अधिक हैं। गणेश प्रतिमाओं की ऊंचाई पर लगी रोक हटा दी गई है, लेकिन घरों में प्रतिमा की ऊंचाई दो फुट तक ही रखने की अपील की गई है।
बता दें कि नगर निकाय ने विशेष परिस्थिति मानते हुए इस साल पीओपी की बनी भगवान गणेश प्रतिमाओं को भी स्थापित करने की अनुमति दी है जिनपर आमतौर पर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने की वजह से रोक रहती थी। पाबंदियों के हटने से पहले ही लालबाग, फोर्ट, अंधेरी, चेंबूर, कुर्ला जैसे इलाकों में रौनक बढ़ चुकी है और बिजली के झालर की सजावट के साथ पंडालों को स्थापित करने का काम जोरों पर चल रहा है।
गणेश चतुर्थी कब?

गणेश चतुर्थी का त्योहार भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से प्रारंभ होकर अगले 10 दिनों तक मनाया जाता है। अंतिम दिन चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश की विधिवत पूजा के बाद उनका विसर्जन करते हैं। पंचांग के मुताबिक, इस बार गणेश चतुर्थी 31 अगस्त को है।

Hindi News / Mumbai / Ganesh Chaturthi 2022: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा एलान, गणेशोत्सव के अवसर पर मिलेगी 5 दिनों की छुट्टी; कोरोना को लेकर नहीं होगी कोई पाबंदी

ट्रेंडिंग वीडियो