जानकारी के मुताबिक, ठाणे शहर के खोपट इलाके में कैडबरी जंक्शन में स्थित 16 मंजिला व्यावसायिक इमारत की 11वीं मंजिल पर एक ट्रस्ट के कार्यालय में आग लगी। आग लगने के कारण धुआं पूरी इमारत में फैल गया था। इमारत की सातवीं मंजिल पर मौजूद एक नेत्र क्लिनिक में इलाज करा रहे नौ लोगों और एक चिकित्सा केंद्र से एक अन्य व्यक्ति को बचाया गया।
ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि आग मंगलवार रात करीब 11 बजे लगी। पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलने के बाद आरडीएमसी, फायर ब्रिगेड कर्मी और ठाणे जिला बचाव बल (टीडीआरएफ) कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।
अधिकारी ने बताया कि रात का वक्त था तो इमारत में सभी कार्यालय बंद थे। जिस कार्यालय में आग लगी, उसके बंद होने के कारण फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में दिक्कत हुई। कार्यालय का दरवाजा तोड़ने के लिए विशेष उपकरण का इस्तेमाल करना पड़ा। आज तड़के करीब 4 बजे तक आग बुझाने का काम जारी रहा।