scriptMaharashtra: ‘मातोश्री’ पर हर महीने जाते थे 100 करोड़ रुपए… शिंदे गुट के शिवसेना सांसद ने लगाया सनसनीखेज आरोप | Eknath Shinde faction Shiv Sena MP prataprao jadhav claims Rs 100 crore used to go to Matoshree every month | Patrika News
मुंबई

Maharashtra: ‘मातोश्री’ पर हर महीने जाते थे 100 करोड़ रुपए… शिंदे गुट के शिवसेना सांसद ने लगाया सनसनीखेज आरोप

शिवसेना नेता ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ‘50 खोके एक दम ओके’ कहते हुए ‘100 खोके मातोश्री ओके’ वो भी हर महीने जाया (मातोश्री में) करता था। उन्होंने दावा किया कि हर महीने 100 करोड़ रूपये मातोश्री में पहुंचाए जाते थे।

मुंबईOct 02, 2022 / 01:40 pm

Dinesh Dubey

Uddhav Thackeray

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

शिवसेना (Shiv Sena) और शिंदे गुट के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन दोनों गुट एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। अब तक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खेमे के नेता कहते थे कि वह शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की आलोचना नहीं करेंगे, लेकिन अब सीधे ‘मातोश्री’ पर गंभीर आरोप लगाये जा रहे हैं। साथ ही उद्धव ठाकरे के नेतृत्व की भी खुलेआम आलोचना की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, शिंदे गुट के शिवसेना सांसद प्रतापराव जाधव (Prataprao Jadhav) ने उद्धव ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मातोश्री पर हर महीने 100 करोड़ रुपए ले जाया जाता था। सचिन वाझे खुद इन पैसों को मातोश्री लेकर आते थे। प्रतापराव जाधव के इस सनसनीखेज दावे ने महाराष्ट्र की सियासत में हड़कंप मचा दिया है।
यह भी पढ़ें

IndiGo के विमान को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई एयरपोर्ट को आया अज्ञात ईमेल, मामला दर्ज

महाराष्ट्र में संरक्षक मंत्री की नियुक्ति के बाद गुलाबराव पाटिल पहली बार बतौर संरक्षक मंत्री बुलढाणा जिले के दौरे पर पहुंचे। इस मौके पर गुलाबराव का मेहकर में रैली निकालकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उसके बाद आयोजित कार्यक्रम से शिंदे समूह में शामिल हुए सांसद प्रतापराव जाधव ने सीधे मातोश्री पर हमला बोला और आरोप लगाए।
जाधव ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ‘50 खोके एक दम ओके’ कहते हुए ‘100 खोके मातोश्री ओके’ वो भी हर महीने जाया (मातोश्री में) करता था। उन्होंने दावा किया कि हर महीने 100 करोड़ रूपये मातोश्री में पहुंचाए जाते थे।
प्रतापराव जाधव के आरोपों पर मुंबई की पूर्व महापौर व शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर ने पलटवार किया है। किशोरी पेडनेकर ने कहा “अब आरोप सुनकर थक चुके हैं। निचले स्तर पर आरोप लगाए जा रहे हैं। लेकिन हमें यह पता लगाना होगा कि क्या इसमें कोई सच्चाई है। हम अपना काम कर रहे हैं। हम काम के जरिए उनका जवाब देंगे।“
बता दें कि मुंबई पुलिस के पूर्व इंस्पेक्टर सचिन अभी भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई की हिरासत में है। वह सरकारी गवाह बन गए है। इस मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अनिल देशमुख मुख्य आरोपी है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra: ‘मातोश्री’ पर हर महीने जाते थे 100 करोड़ रुपए… शिंदे गुट के शिवसेना सांसद ने लगाया सनसनीखेज आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो