scriptमुंबई-पुणे से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, 16 अक्टूबर से बुकिंग शुरू, जानें डिटेल्स | Dussehra Diwali Chhat Festival Special Trains from Mumbai Pune check route time table details | Patrika News
मुंबई

मुंबई-पुणे से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, 16 अक्टूबर से बुकिंग शुरू, जानें डिटेल्स

Diwali Chhath Puja Festival Special Trains: सेंट्रल रेलवे ने विशेष ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके टिकटों की बुकिंग सोमवार से शुरू होगी।

मुंबईOct 15, 2023 / 08:34 pm

Dinesh Dubey

kalyan_station_railway_train.jpg

कल्याण रेलवे स्टेशन पर यात्री से लूटपाट

Mumbai Pune Special Trains List: भारतीय रेलवे ने मुंबई-पुणे से यूपी, बिहार और नागपुर जाने वाले यात्रियों को राहत देते हुए दशहरा, दिवाली और छठ पूजा पर कई विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। त्योहारों के मौके पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।
त्योहारी सीजन में आमतौर पर यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलने में काफी दिक्कत होती है। यात्रियों की सुविधा के लिए इस साल भी रेलवे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। इसके तहत सेंट्रल रेलवे ने 104 त्योहार विशेष ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके टिकटों की बुकिंग सोमवार से शुरू होने वाली है।
यह भी पढ़ें

Gautami Patil: मुश्किल में लावनी डांसर गौतमी पाटील, कोल्हापुर-सिंधुदुर्ग के बाद सोलापुर में नो एंट्री


यहां देखिए पूरी लिस्ट-


1) एलटीटी-समस्तीपुर वातानुकूलित साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष (14 सेवाएं)

01043 विशेष 19 अक्टूबर 2023 से 30 नवंबर 2023 (7 सेवाएं) तक प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।
01044 विशेष 20 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को 23.20 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

ठहराव: कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, मिर्ज़ापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर।
संरचना: एक प्रथम श्रेणी वातानुकूलित, सात वातानुकूलित -2 टियर, 10 वातानुकूलित -3 टियर इकोनॉमी क्लास और 2 जेनरेटर कार (कुल = 20 एलएचबी कोच)

2) एलटीटी-बनारस साप्ताहिक विशेष (14 सेवाएं)

01053 एलटीटी-बनारस साप्ताहिक विशेष दिनांक 16 अक्टूबर 2023 से 27 नवंबर 2023 (7 सेवाएं) तक प्रत्येक सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.05 बजे बनारस पहुंचेगी।
01054 विशेष 17 अक्टूबर से 28 नवंबर (7 सेवाएं) तक प्रत्येक मंगलवार को 20.30 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

ठहराव: कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर और प्रयागराज छिवकी जंक्शन।
संरचना: एक प्रथम श्रेणी वातानुकूलित, सात वातानुकूलित -2 टियर, 10 वातानुकूलित -3 टियर इकोनॉमी क्लास और 2 जेनरेटर कार- (कुल = 20 एलएचबी कोच)

3) मुंबई-मंगलुरु जंक्शन साप्ताहिक विशेष (14 सेवाएं)

01185 विशेष 20 अक्टूबर 2023 से 1 दिसंबर 2023 (7 सेवाएं) तक प्रत्येक शुक्रवार को 22.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन 17.05 बजे मंगलुरु जंक्शन पहुंचेगी।
01186 विशेष 21 अक्टूबर से 2 दिसंबर (7 सेवाएं) तक प्रत्येक शनिवार को 18.45 बजे मंगलुरु जंक्शन से रवाना होगी और अगले दिन 14.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

ठहराव: ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव, करवार, गोकर्ण रोड, कुमता, मुरुदेश्वर, भटकल, मूकाम्बिका रोड बिंदूर, कुंडापुरा , उडुपी, मुल्की, सुरथकल और थोकुर।
संरचना: एक वातानुकूलित -2 टियर, पांच वातानुकूलित -3 टियर, 8 शयनयान श्रेणी , 7 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें दो सामान सह गार्ड के ब्रेक वैन शामिल हैं। (कुल = 21 आईसीएफ कोच)

4) पुणे जंक्शन-अजनी वातानुकूलित सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष (14 सेवाएं)

02141 विशेष 17 अक्टूबर 2023 से 28 नवंबर 2023 (7 सेवाएं) तक प्रत्येक मंगलवार को 15.15 बजे पुणे जंक्शन से रवाना होगी और अगले दिन 04.50 बजे अजनी पहुंचेगी।
02142 विशेष 18 अक्टूबर से 29 नवंबर (7 सेवाएं) तक प्रत्येक बुधवार को 19.50 बजे अजनी से रवाना होगी और अगले दिन 11.35 बजे पुणे जंक्शन पहुंचेगी।

ठहराव: दौंड कॉर्ड लाइन, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, शेगांव, अकोला, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा
संरचना: तीन वातानुकूलित 2 टियर, 15 वातानुकूलित -3 टियर और दो जेनरेटर कार (कुल = 20 एलएचबी कोच)

5) पुणे-गोरखपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष (14 सेवाएं)

01431 विशेष 20 अक्टूबर से 1 दिसंबर 2023 (7 सेवाएं) तक प्रत्येक शुक्रवार को 16.15 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 21.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
01432 विशेष 21 अक्टूबर से 2 दिसंबर (7 सेवाएं) तक प्रत्येक शनिवार को 23.25 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और तीसरे दिन 06.25 बजे पुणे पहुंचेगी।

ठहराव: दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, उरई, कानपुर, लखनऊ, गोंडा, मनकापुर, बस्ती और खलीलाबाद।
संरचना: एक वातानुकूलित -2 टियर, चार वातानुकूलित -3 टियर, 11 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें दो सामान कम गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं (कुल = 21 आईसीएफ कोच)।

मालूम हो कि ट्रेन संख्या 01053 के लिए बुकिंग 15 अक्टूबर से शुरू है. जबकि ट्रेन संख्या 01043/01185/02141 और 01431 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग 16 अक्टूबर से सभी पीआरएस केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co पर शुरू होगी।

6) सीएसएमटी-नागपुर द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट विषेश (20 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 02139 सुपरफास्ट विशेष 19 अक्टूबर 2023 से 20 नवंबर 2023 तक सोमवार और गुरुवार को 00.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से रवाना होगी और उसी दिन 15.30 बजे नागपुर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 02140 सुपरफास्ट विशेष 21 अक्टूबर से 21 नवंबर तक मंगलवार और शनिवार को 13.30 बजे नागपुर से रवाना होगी और अगले दिन 04.10 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।

ठहराव: दादर, ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा धामनगांव और वर्धा
संरचना: 16 वातानुकूलित- 3 टियर इकोनॉमी क्लास और दो जेनरेटर वैन

7) नागपुर-पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष (10 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 02144 सुपरफास्ट विशेष 19 अक्टूबर 2023 से 16 नवंबर 2023 तक प्रत्येक गुरुवार को 19.40 बजे नागपुर से रवाना होगी और अगले दिन 11.25 बजे पुणे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 02143 सुपरफास्ट विशेष 20 अक्टूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को 16.10 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 06.30 बजे नागपुर पहुंचेगी।

ठहराव: वर्धा, धामनगांव, बडनेरा, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड कॉर्ड लाइन और उरली।
संरचना: 16 वातानुकूलित-3 टियर इकोनॉमी क्लास और दो जेनरेटर वैन

बता दें कि ट्रेन संख्या 02139, 02140, 02143, 02144 की टिकट बुकिंग पीआरएस केंद्रों और अधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर 14 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है।

एलटीटी-बल्हारशाह विशेष सेवा की अवधि का विस्तार (4 सेवाएं)

01127 एलटीटी-बल्हारशाह साप्ताहिक विशेष अब 21 नवंबर 2023 और 28 नवंबर 2023 (2 सेवाएं) तक बढ़ा दिया गया है। जबकि 01128 बल्हारशाह साप्ताहिक विशेष को 22 नवंबर 2023 और 29 नवंबर 2023 (2 सेवाएं) तक चलाया जाएगा।

Hindi News/ Mumbai / मुंबई-पुणे से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, 16 अक्टूबर से बुकिंग शुरू, जानें डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो