script‘साईं बाबा को कोई भगवान मानें तो…’, अपनी विवादित टिप्पणी के लिए बागेश्वर बाबा ने मांगी माफी | Dhirendra shastri bageshwar baba issues clarification on shirdi sai baba controversial statement | Patrika News
मुंबई

‘साईं बाबा को कोई भगवान मानें तो…’, अपनी विवादित टिप्पणी के लिए बागेश्वर बाबा ने मांगी माफी

Bageshwar Baba Dhirendra Shastri News: शिरडी के साईं बाबा के खिलाफ अपने बयान को लेकर व्यापक आलोचना का सामना करने के बाद अब स्वयंभू आध्यात्मिक गुरु धीरेंद्र शास्त्री ने खेद व्यक्त किया है।

मुंबईApr 05, 2023 / 07:28 pm

Dinesh Dubey

bageshwar_baba_on_shirdi_sai_baba.jpg

शिरडी साईं बाबा पर विवादित टिप्पणी के लिए बागेश्वर बाबा ने मांगी माफी

Dhirendra Shastri on Shirdi Sai Baba: शिरडी साईं बाबा पर विवादित टिप्पणी कर विवादों में रहने के बाद बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) यानी बागेश्वर बाबा ने आखिरकार माफी मांग ली है. महाराष्ट्र समेत देशभर में पूजे जाने वाले साईंबाबा को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कथित तौर पर आपत्तिजनक बात कही थी।
शिरडी के साईं बाबा के खिलाफ अपने बयान को लेकर व्यापक आलोचना का सामना करने के बाद अब स्वयंभू आध्यात्मिक गुरु धीरेंद्र शास्त्री ने खेद व्यक्त किया है। इस संबंध में बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) ने एक बयान जारी कर अपनी स्थिति स्पष्ट की है।
यह भी पढ़ें

फिर विवादों में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री, संत तुकाराम महाराज के अपमान का आरोप


‘संतों के प्रति हमेशा सम्मान है’

“मेरा हमेशा संतों के प्रति महापुरुषों के प्रति सम्मान है और रहेगा मैंने कोई एक कहावत बोली जो हम अपने संदर्भ में बोल रहे थे कि अगर हम छतरी पीछे लगाकर कहें कि हम शंकराचार्य हैं तो ये कैसे हो सकता है। हमारे शंकराचार्य ने जो कहा वो हमने दोहराया कि साईं बाबा संत फ़क़ीर हो सकते हैं और उन मे लोगों की निजी आस्था है अगर कोई व्यक्ति किसी संत गुरु को निजी आस्था से भगवान मानता है वह उसकी निजी आस्था है, हमारा इसमें कोई विरोध नहीं। हमारे किसी शब्द से किसी के हृदय को ठेस पहुँची उसका हमें दिल की गहराइयों से दुख है और खेद है।”

धीरेंद्र शास्त्री ने साईं बाबा के खिलाफ क्या बयान दिया था?

मध्य प्रदेश के जबलपुर के पनागर में श्रीमद्भागवत कथा के दौरान जब एक शख्स ने साईंबाबा की वैदिक तरीके से पूजा करने को लेकर सवाल पूछा गया तो धीरेंद्र शास्त्री ने जवाब देते हुए कहा था की साईं बाबा भगवान नहीं है। गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन सकता है।
बागेश्वर बाबा ने कहा था, हमारे शंकराचार्य ने साईंबाबा को भगवान का स्थान नहीं दिया है। शंकराचार्य हिंदू धर्म के प्रधानमंत्री हैं, उनकी आज्ञा का पालन करना प्रत्येक सनातनी हिंदू का कर्तव्य है। उन्होंने कहा, कोई भी संत चाहे गोस्वामी तुलसीदास जी हो या सूरदास जी हों, ये संत हैं, महापुरुष हैं, युग पुरुष हैं, कल्प पुरुष हैं, लेकिन भगवान नहीं। कई लोगों की साईंबाबा में आस्था होगी। मैं उनकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता। लेकिन साईंबाबा संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं लेकिन भगवान नहीं। उन्होंने आगे कहा कि गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन सकता। उनके इस बयान से अब नया विवाद खड़ा हो गया है।
https://youtu.be/KPsLYCxVhpY

साईं भक्तों ने की आलोचना

धीरेंद्र शास्त्री के बयान से साईं भक्तों में रोष है। इस बयान पर शिरडी समेत पूरे राज्य से तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। बागेश्वर बाबा के बयान की कई राजनीतिक नेताओं ने भी कड़ी आलोचना की और कार्रवाई की मांग की। जबकि शिरडी के ग्रामीणों ने धीरेंद्र शास्त्री से माफी मांगने के लिए कहा है।
शिरडी के ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधा। शिरडी के ग्रामीणों का कहना है कि एक खास विचारधारा के लोग हमेशा साईंबाबा के बारे में गलत बयानबाजी करते हैं। साईंबाबा भगवान हैं या नहीं, इसके लिए धीरेंद्र शास्त्री के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। धीरेंद्र शास्त्री को एक बार साईं बाबा के दर्शन करने के लिए शिरडी आना चाहिए और फिर उनका दिमाग ठिकाने पर आ जाएगा।

Hindi News / Mumbai / ‘साईं बाबा को कोई भगवान मानें तो…’, अपनी विवादित टिप्पणी के लिए बागेश्वर बाबा ने मांगी माफी

ट्रेंडिंग वीडियो