महाराष्ट्र सरकार में मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि यह सिर्फ एक चरण है। मेरा मतलब उनकी (CM नीतीश कुमार) आलोचना करना नहीं है। वे एक वरिष्ठ राजनेता हैं जिन्होंने CM के रूप में राज्य की अच्छी सेवा की है। लेकिन अगर उन्हें लगता है कि उन्होंने गलत पार्टी चुनी है तो वह अपने फैसले पर पुनर्विचार कर सकते है।
दरअसल सियासी गलियारों को सिर्फ बिहार को लेकर अब चर्चा शुरू है। बीजेपी से नाता तोड़कर नीतीश कुमार ने आरजेडी से हाथ मिलाया है और सरकार बनाई है। बावजूद इसके अब भी कई लोगों नेताओं को लगता है कि वह पाला बदल सकते हैं। पिछले पांच सालों में नीतीश कुमार ने दो बार पलटी मारी है।
बिहार में नीतीश कुमार ने 8वीं बार सीएम पद की शपथ ली है। साथ ही एनडीए से अलग होते ही नीतीश कुमार की जेडीयू बीजेपी को लेकर आक्रामक है। प्रेस वार्ता कर जेडीयू ने कहा कि वह सीबीआई और ईडी से नहीं डरती है। साथ ही नीतीश की पार्टी ने जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है।
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता सुशील मोदी ने भी बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि नई सरकार साल 2025 में अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले ही गिर जाएगी। मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने पीएम मोदी और एनडीए को वोट देने वाली बिहार की जनता का अपमान किया है।