scriptMumbai Fire: दहिसर के इंडस्ट्रियल एस्टेट में लगी भीषण आग पर 7 घंटे बाद पाया गया काबू, करोड़ों का नुकसान | Dahisar Vardhaman Industrial Estate fire brought under control after 7 hours | Patrika News
मुंबई

Mumbai Fire: दहिसर के इंडस्ट्रियल एस्टेट में लगी भीषण आग पर 7 घंटे बाद पाया गया काबू, करोड़ों का नुकसान

Dahisar Fire: फायर ब्रिगेड ने मौके पर मौजूद आठ से नौ एलपीजी सिलेंडर को हटा दिया, जिससे आग बुझाने में मदद मिली।

मुंबईOct 01, 2023 / 01:37 pm

Dinesh Dubey

pune_fire_update.jpg

नागपुर में आग, 2 बच्चों की मौत (File)

Vardhaman Industrial Estate Fire: मुंबई के दहिसर इलाके (Dahisar News) में वर्धमान इंडस्ट्रियल एस्टेट (Vardhaman Industrial Estate) में बीती रात भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि आर्थिक तौर पर भारी नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने बताया की आधी रात के करीब दहिसर पूर्व में ग्राउंड-प्लस-वन-मंजिला इंडस्ट्रियल एस्टेट में भयानक आग लग गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तरी उपनगर की वर्धमान औद्योगिकी सहकारी सोसायटी (Vardhaman Industrial Cooperative Society) में स्थित इमारत में शनिवार रात 11 बजकर 10 मिनट पर आग लगी। यह आग लेवल-2 की थी। फायर ब्रिगेड को आग पर आज सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर काबू पाने में कामयाबी मिली। पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें

Gold Smuggling: कॉफी मेकर में छुपाया था 2 करोड़ रुपये का सोना, UAE से आया तस्कर गिरफ्तार

अधिकारी के मुताबिक, आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां, छह जंबो-टैंकर, पानी का टैंकर, एंबुलेंस और अन्य सहायता तुरंत मौके पर भेजी गई। आग में भूतल पर मौजूद तीन-चार इकाइयों और इमारत की पहली मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया।
फायर ब्रिगेड ने मौके पर मौजूद आठ से नौ एलपीजी सिलेंडर को हटा दिया, जिससे आग बुझाने में मदद मिली। आग लगने के सटीक कारणों का फ़िलहाल पता नहीं चला है। मामले की जांच जारी है।
https://twitter.com/SocialNewsDail2/status/1708335496827658309?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Mumbai / Mumbai Fire: दहिसर के इंडस्ट्रियल एस्टेट में लगी भीषण आग पर 7 घंटे बाद पाया गया काबू, करोड़ों का नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो