दही हांडी उत्सव में हर साल की तरह इस बार भी राजनीतिक दलों के नेताओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया हैं। बीजेपी, शिवसेना, मनसे आदि सभी दलों के नेताओं ने जन्माष्टमी के मौके पर मुंबई, ठाणे में लाखों के इनाम वाले ‘दही हांडी’ कार्यक्रम आयोजित किए है। यह इनाम मानव पिरामिड (थर) की उंचाई के आधार पर दिए जाएंगे।
BMC ने की खास तैयारी
दही हांडी उत्सव के दौरान ‘गोविंदा’ के घायल होने की आशंका को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिक (बीएमसी) ने खास तैयारी की है। बीएमसी ने एहतियातन अपने सभी अस्पतालों में गोविदाओं के लिए बेड अरक्षित रखे हैं। घायल गोविदाओं का इलाज मुफ्त में किया जाएगा।
भायखला के सरकारी जेजे अस्पताल (JJ Hospital) में घायल गोविंदा के लिए आईसीयू में 10 बेड आरक्षित किए गए हैं। जेजे अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर आपदा वार्ड में और बेड उपलब्ध होंगे।
बीएमसी ने इन अस्पतालों को घायल गोविंदाओं के इलाज के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ ही इंजेक्शन, दवाएं और सर्जरी सामग्री तैयार रखने का निर्देश दिया है। घायल गोविंदा के इलाज से लेकर टेस्ट करने तक किसी भी चीज के लिए कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।
मुंबई और ठाणे की प्रसिद्ध दही हांडी (Famous Biggest Dahi Handi in Mumbai and Thane) –
1) ठाणे – संस्कृति प्रतिष्ठान
आयोजक- विधायक प्रताप सरनाईक
स्थान – ठाणे महानगर पालिका स्कूल ग्राउंड, वर्तक नगर, ठाणे
इस साल पहले नौ थर लगाने वाली गोविंदा टोली को 11 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा।
2) ठाणे- मनसे दही हांडी उत्सव
आयोजक – MNS नेता अविनाश जाधव
स्थान – भगवती मैदान, विष्णु नगर, नौपाडा, ठाणे
3) ठाणे – दिघे साहेबांची हंडी (शिवसेना) मानाची हांडी
मार्गदर्शक – मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
स्थान- टेंभी नाका, ठाणे
4) राम कदम दही हांडी
मुंबई के घाटकोपर में बीजेपी विधायक राम कदम (Ram Kadam) ने एक बार फिर भारत की सबसे बड़ी दही हांडी लगाने का दावा किया है। हालांकि इसके इनाम की राशि का खुलासा नहीं हुआ है।
स्थान- घाटकोपर श्रेयस सिग्नल
5) मुंबई के वर्ली में जांबोरी मैदान में बीजेपी की परिवर्तन दही हांडी उत्सव में कुल 50 लाख से ज्यादा का इनाम रखा गया हैं। इसमें कई बड़े नेता और अभिनेता शिरकत करने वाले है। वर्ली में हनुमान मैदान, वीर जिजामातानगर में शिवसेना उद्धव गुट की दही हांडी उत्सव आयोजित होगी।
6) साई जलाराम प्रतिष्ठान की दही हांडी
ठाणे नगर निगम के पूर्व विपक्षी नेता देवराम भोईर के मार्गदर्शन में बालकूम जकात नाका स्थित साईं जलाराम प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित दही हांडी उत्सव में लाखों के पुरस्कार दिए जाएंगे।
7) धारावी में 11 लाख 111 रुपये की दहीहांडी का आयोजन किया गया है।
8) विक्रोली मनसे और शिवसेना भी लाखों रुपये के इनाम वाली दही हांडी का आयोजन करेगी।
9) बोरीवली में माघाटणे प्रकाश सुर्वे की दही हांडी में लाखों रुपये का इनाम दिया जाएगा, इसमें कई मशहूर हस्तियों की एंट्री देखने को मिलेगी।
10) ठाणे में सरनाईक की तरह ही मनसे के नेता अविनाश जाधव और शिवसेना नेता नरेश मस्के भी बड़ी दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है।
बता दें कि दही हांडी उत्सव में दही से भरी मटकी हवा में लटक रही होती है और गोविंदाओं की टोली मानव पिरामिड बनाकर उसे तोड़ते है। मटकी (दही से भरे मिट्टी के बर्तन) फोड़ने आये लोगों को ‘गोविंदा’ कहा जाता है।