नए 1754 केस मिले, 888 हुए स्वस्थ
मुंबई में शनिवार को 1745 नए केस मिले जबकि 888 लोग ठीक हुए। मायानगरी में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10 हजार के पार 10,007 तक पहुंच गई है। रिकवरी रेट 97 प्रतिशत जबकि संक्रमितों की डबलिंग रेट 561 दिन है। महानगर में 10.49 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। ठाणे जिले में 1482 एक्टिव केस हैं।
चिंता बढ़ा रहा पुणे
पुणे में 31 साल की एक महिला ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट बीए.5 संक्रमित पाई गई है। बीते सप्ताह 1357 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उक्त महिला में कोरोना के हल्के लक्षण थे। होम आइसोलेशन में वह ठीक हो चुकी है। उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए बीजे मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। रिपोर्ट में वह बीए.5 पॉजिटिव पाई गई है। इससे पहले भी पुणे में सात लोगों में बीए.4 व बीए.5 के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 98.02 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.87 प्रतिशत है।
जनवरी में पहला केस
ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट बीए.4 व बीए.5 का पहला केस दक्षिण अफ्रीका में जनवरी में मिला था। इसके बाद अमरीका, ब्रिटेन, जर्मनी, डेनमार्क सहित यूरोप के कई देशों में यह तेजी से फैला है। हाल ही में तमिलनाडु में एक 19 साल की युवती बीए.४ संक्रमित पाई गई थी। द. अफ्रीका से हैदराबाद लौटे एक शख्स में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई थी।