मुंबई

सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी जैसा करेंगे हाल… बिश्नोई गैंग के नाम पर कॉमेडियन को मिली धमकी

Mumbai Crime : कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और स्टैंडअप कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में धमकी मिलने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।

मुंबईJan 23, 2025 / 08:38 pm

Dinesh Dubey

कॉमेडियन कपिल शर्मा समेत कई ने कलाकारों को जान से मारने की धमकी मिली है। कथित तौर पर यह धमकी बिश्नोई गैंग के नाम से दी गई है। पुलिस के मुताबिक, टीम राजपाल यादव के ईमेल पर पाकिस्तान से धमकी भरा ईमेल आया है। शर्मा के अलावा अभिनेता राजपाल यादव और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को भी धमकी भरे ईमेल भेजे जाने की खबर है। इस संबंध में मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज किया है और छानबीन कर रही है।
अभिनेता राजपाल यादव को मिले धमकी वाले ईमेल पर अंबोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सदाशिव निकम का कहना है, “टीम राजपाल यादव को पाकिस्तान से एक ईमेल मिला है। आईपी एड्रेस पाकिस्तान का है। ईमेल भेजने वाले ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। राजपाल यादव को कॉमेडियन कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी के बारे में बताने के लिए कहा गया है… उनकी गतिविधियों पर नजर रखने का दावा किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि इस ईमेल में सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी की तस्वीरें भी है, जो जान से मारने की धमकी देने के लिए भेजी गई है… एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की आगे की जांच चल रही है। उन्होंने कहा, अभी जान से मारने की धमकी दी गई है, पैसे की डिमांड नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें

अफजल गैंग ने रखा है बम! रेयान ग्लोबल स्कूल को मिला धमकी भरा ईमेल, मचा हड़कंप

एक अधिकारी के मुताबिक, 14 दिसंबर को विष्णु नाम के व्यक्ति की ओर से राजपाल यादव को धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। ईमेल में अभिनेता, उनके परिवार और कॉमेडियन कपिल शर्मा को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई थी। मामले की अंबोली पुलिस जांच कर रही है।
उधर, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और सिंगर व स्टैंडअप कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने भी मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में धमकी मिलने की शिकायतें दर्ज करवाई हैं। रेमो डिसूजा को मंगलवार को धमकी भरा ईमेल आया था।
मुंबई पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है, साइबर सेल ने भी जांच शुरू की है। लेकिन अभी तक की जांच में लॉरेंस बिश्नोई या किसी अन्य गैंगस्टर से मामले के जुड़े होने के सबूत नहीं मिले है।

Hindi News / Mumbai / सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी जैसा करेंगे हाल… बिश्नोई गैंग के नाम पर कॉमेडियन को मिली धमकी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.