पुलिस के मुताबिक, आरोपी और नबालिग पीड़िता की पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। पीड़िता अपने पिता के फोन पर सोशल मीडिया चलाती थी और इस दौरान उसकी आरोपी से दोस्ती हो गई। फिर पीड़िता को पार्टी करने के बहाने आरोपी ने अपने फ्लैट पर बुलाया, जहां उसके साथ बलात्कार किया।
कॉलेज परिसर में भी किया रेप
16 वर्षीय लड़की के साथ हैवानियत का यह सिलसिला कई महीनों से जारी था। अरोप है कि चार लड़कों ने पीड़िता के साथ कॉलेज और अन्य जगहों पर बलात्कार किया। पुलिस के मुताबिक, इस गैंगरेप की घटना का खुलासा पीड़िता के कॉलेज में चल रहे ‘गुड टच और बैड टच’ कार्यक्रम के दौरान हुआ। जिसके बाद कोरेगांव पार्क पुलिस ने मामला दर्ज किया।
प्रोफेसर की बेटी है पीड़िता
बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़की के पिता प्रोफेसर है। आरोप है कि प्रोफेसर पिता ने बेटी के साथ हुए घिनौने कृत्य की शिकायत ट्रस्टियों से की थी, लेकिन मामले को दबाने की कोशिश की गई। फ़िलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि आरोपियों में कौन-कौन शामिल है और उन्हें बचाने का प्रयास क्यों किया गया।
4 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी भी उसी कॉलेज में 11वीं और 12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो नाबालिग बताये जा रहे हैं। पीड़िता के साथ यह घटना अप्रैल से हो रही थी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अश्लील वीडियो भी बनाया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।