जाने-माने शेफ संजीव कपूर ने अपने ट्विटर पर खाने की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं है। उन्होंने ट्वीट कर पूछा, “क्या भारतीयों को नाश्ते में यही खाना चाहिए?” संजीव कपूर ने ट्वीट में कहा, नाश्ते में उन्हें “ठंडा” चिकन टिक्का, बहुत कम फिलिंग वाला एक सैंडविच और मिठाई के तौर पर “चीनी सिरप” दिया गया है।
संजीव कपूर ने एअर इंडिया (@airindiain) को टैग करते हुए कहा, नागपुर से मुंबई जाने वाली 0740 फ्लाइट में तरबूज के साथ साथ चिकन टिक्का, तरबूज, खीरा, टमाटर और सेव जैसी चीज़ें परोसी गई। मायो (Mayo) के साथ कटी हुई पत्तागोभी की कम फिलिंग वाली सैंडविच भी दी गई है। उन्होंने ट्विटर पर खाने की तस्वीरें शेयर करते हुए यह भी लिखा, “जाग जाओ एअर इंडिया।” उन्होंने लिखा, “वाकई में क्या भारतीयों को नाश्ते में यही खाना चाहिए?”
पिछले हफ्ते तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) ने Emirates की उड़ान में खाने में बाल पाए जाने पर सोशल मीडिया पर शिकायत की थी। अभिनेता से राजनेता बनीं मिमी ने कहा कि उन्हें एमिरेट्स की उड़ान में परोसे गए भोजन में बाल मिले। उन्होंने इससे जुड़ी तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर कीं।
इस घटना से पहले एक पत्रकार ने एयर इंडिया की उड़ान में परोसे गए अपने खाने में पत्थर का टुकड़ा मिलने पर नाराजगी जाहिर की थी। पत्रकार ने खाने की और पत्थर के टुकड़े की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कर एयर इंडिया की आलोचना की थी। जिसके जवाब में विमानन कंपनी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था।