Maha HSC Board: 3 मार्च से 10वीं की परीक्षा शुरू, 3 लाख 91 हजार 991 छात्र हो रहे शामिल
10वीं में 17 लाख से अधिक छात्र…
बता दें कि राज्य भर के पूरे नागपुर औरंगाबाद मुंबई कोल्हापुर अमरावती नासिक समेत लातूर और कोकण के कुल 9 विभागों से करीब 17 लाख 65 हजार 898 छात्र इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं जिनमें से 9 लाख 75 हजार 894 छात्र, जबकि 7 लाख 89 हजार 894 छात्राएं शामिल हैं। वहीं इस वर्ष कुल 4 हजार 979 केंद्रों पर आयोजित हो रही परीक्षाओं में 9 हजार 045 दिव्यांग छात्रों ने भी शिरकत की है।
Maha HSC News: बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 17,65,898 छात्र
12वीं में 15 लाख से ज्यादा छात्र…
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 12वीं की बोर्ड परीक्षा को भी निरस्त किया गया, जिसमें इस साल करीब 15 लाख 5 हजार 027 छात्रों ने परीक्षा में शिरकत की थी। वहीं राज्य भर में 3 हजार 036 सेंटरों पर एक हजार 919 दिव्यांग भी परीक्षा में शामिल हुए।
href="https://www.patrika.com/mumbai-news/first-paper-of-10th-board-leaked-uproar-over-exam-center-5855301/" target="_blank" rel="noopener">Maha HSC Board: 10वीं बोर्ड का पहला पेपर लीक, परीक्षा केंद्र पर मची उथल पुथल !