जानकारी के मुताबिक, शहर के जोगेश्वरी-ओशिवारा इलाके के रेयान ग्लोबल स्कूल को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। मुंबई पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच चुके है और तलाशी अभियान जारी है। अभी तक पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के जोगेश्वरी-ओशिवारा क्षेत्र में एक स्कूल में बम की धमकी भरे ईमेल के बाद तत्काल स्थानीय कानून प्रवर्तन और विस्फोटक जांच कर्मियों को परिसर की गहन जांच करने के लिए भेजा गया। पुलिस अधिकारी इमेल भेजने वाले और मामले से अफजल गिरोह के लिंक का भी पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। आगे की जांच जारी है।
इससे पहले 21 जनवरी को तमिलनाडु के इरोड जिले के दो स्कूलों को बम धमाके की धमकी दी गई थी, जो पुलिस की जांच में अफवाह साबित हुई। इरोड से 7 किमी दूर स्थित थिंडल और थेरक्कुपल्लम में भारती विद्या भवन द्वारा संचालित दो स्कूलों को एक ईमेल मिला जिसमें दावा किया गया था कि परिसर में बम लगाए गए हैं और किसी भी समय वह फट सकते है।