मुंबई

अफजल गैंग ने रखा है बम! रेयान ग्लोबल स्कूल को मिला धमकी भरा ईमेल, मचा हड़कंप

School Bomb Threat: मुंबई के नामी स्कूल को बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे है और सर्च अभियान जारी है।

मुंबईJan 23, 2025 / 04:34 pm

Dinesh Dubey

Mumbai Ryan School Bomb Threat : मुंबई के जोगेश्वरी-ओशिवारा इलाके के एक नामी स्कूल को गुरुवार को बम होने की धमकी वाला ईमेल मिला है। ईमेल में दावा किया गया है कि स्कूल में विस्फोटक अफजल गिरोह (Afzal Gang) के सदस्यों द्वारा रखा गया था। इस इमेल से स्कूल में हड़कंप मच गया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने तुरंत मुंबई पुलिस को इसकी सूचना दी।
जानकारी के मुताबिक, शहर के जोगेश्वरी-ओशिवारा इलाके के रेयान ग्लोबल स्कूल को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। मुंबई पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच चुके है और तलाशी अभियान जारी है। अभी तक पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के जोगेश्वरी-ओशिवारा क्षेत्र में एक स्कूल में बम की धमकी भरे ईमेल के बाद तत्काल स्थानीय कानून प्रवर्तन और विस्फोटक जांच कर्मियों को परिसर की गहन जांच करने के लिए भेजा गया। पुलिस अधिकारी इमेल भेजने वाले और मामले से अफजल गिरोह के लिंक का भी पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें

हैलो, कल्याण स्टेशन पर बम हैं! धमकी भरे कॉल से मचा हड़कंप, रात भर खाक छानती रही पुलिस

इससे पहले 21 जनवरी को तमिलनाडु के इरोड जिले के दो स्कूलों को बम धमाके की धमकी दी गई थी, जो पुलिस की जांच में अफवाह साबित हुई। इरोड से 7 किमी दूर स्थित थिंडल और थेरक्कुपल्लम में भारती विद्या भवन द्वारा संचालित दो स्कूलों को एक ईमेल मिला जिसमें दावा किया गया था कि परिसर में बम लगाए गए हैं और किसी भी समय वह फट सकते है।

Hindi News / Mumbai / अफजल गैंग ने रखा है बम! रेयान ग्लोबल स्कूल को मिला धमकी भरा ईमेल, मचा हड़कंप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.