BMW Car Fire: मुंबई के जोगेश्वरी ब्रिज (Jogeshwari Bridge) पर सोमवार दोपहर एक चलती बीएमडब्ल्यू कार में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लग्जरी कार के इंजन से शुरू हुई। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिमसें बीएमडब्ल्यू कार जोगेश्वरी ब्रिज पर जलती हुई दिख रही है। इस घटना के कारण मुंबई की व्यस्त सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया।
अधिकारियों ने कहा कि उन्हें दोपहर करीब 1:15 बजे आग लगने की सूचना मिली. आग को दोपहर 2 बजे के आसपास बुझा दिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें
href="https://www.patrika.com/mumbai-news/2-trainee-pilots-killed-in-pune-road-accident-due-to-drink-and-drive-19218140" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/mumbai-news/2-trainee-pilots-killed-in-pune-road-accident-due-to-drink-and-drive-19218140" target="_blank" rel="noopener">शराब पीकर दौड़ाई कार, हो गया भयानक हादसा, 2 पायलटों की मौत, 2 गंभीर
Hindi News / Mumbai / मुंबई में चलती BMW ने पकड़ी आग, कुछ ही मिनटों में हो गई खाक, वायरल हुआ वीडियो