KCR के महाराष्ट्र दौरे से चढ़ा सियासी पारा, संजय राउत ने कहा- इस ड्रामे से तेलंगाना भी हार जाएंगे
उन्होंने कहा कि कार्यालय को तोड़ने से पहले बार-बार अधिकारी से अनुरोध किया गया कि स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर व शिवाजी महाराज की मूर्ति को हटाने दिया जाये, लेकिन फिर भी कार्यालय ढहा दिया गया। हम बाल ठाकरे का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर के सामने पीटा
इस हमले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उग्र कार्यकर्ता बांद्रा पूर्व स्थित बीएमसी वार्ड कार्यालय में दिख रहे है। इसमें परब और अन्य कार्यकर्ता संबंधित अधिकारियों को उनके हवाले करने की मांग करते नजर आ रहे हैं। जब एक अधिकारी आगे आया तो कार्यकर्ताओं ने उनकी पिटाई शुरू कर दी।
बीएमसी के एक्शन पर परब ने उठाये सवाल
विधायक अनिल परब ने कहा, “बांद्रा वार्ड कार्यालय के अधिकार क्षेत्र में कई अवैध संरचनाएं हैं। अगर प्रशासन को वे ढांचे नजर नहीं आते तो मैं उनका कॉलर पकड़ कर दिखाऊंगा।’ उन्होंने आरोप लगाया कि बांद्रा में कई तीन से चार मंजिला अवैध संरचनाएं हैं जो बीएमसी अधिकारियों को रिश्वत देने के बाद बनाई गई हैं।
शिंदे गुट का पलटवार
जिस पर शिंदे गुट के प्रवक्ता शीतल म्हात्रे ने (Shital Mhatre) कहा, “ये दावे झूठे हैं। बाला साहेब के विचारों का अनादर करने वाले लोग मातोश्री में रह रहे हैं। सीएम रहते हुए उद्धव ठाकरे विधान परिषद में बाला साहेब की तस्वीर नहीं लगा सके। लेकिन हमारी सरकार ऐसा करेगी।” गुरुवार को मुंबई नगर निगम ने बांद्रा रेलवे स्टेशन के पूर्वी हिस्से में कुछ कथित अनधिकृत संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया। इसमें शिवसेना (यूबीटी) की शाखा भी थी। हालांकि उद्धव खेमे का दावा है कि यह शाखा 40 साल पुरानी थी।
BMC ने दर्ज कराया केस
बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ झुग्गियां, एक ऑटो रिक्शा यूनियन कार्यालय और दो पुस्तकालय ढहाये गये थे। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस ने बीएमसी ने व्यस्त रेलवे स्टेशन के बाहर वाहनों की आवाजाही को सुव्यवस्थित करने के लिए इन अस्थायी संरचनाओं को ध्वस्त करने का अनुरोध किया था। जिसके बाद तोड़क कार्रवाई की गई। बीएमसी ने सब इंजीनियर से मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।