शरद पवार का यू टर्न! बोले- अजित पवार को मैंने अपना नेता नहीं बताया, भतीजे ने कहा ‘नो कॉमेंट्स’
मुंबई के अणुशक्ति नगर के पूर्व शिवसेना UBT विधायक तुकाराम काते, वार्ड नंबर 146 की पूर्व नगरसेविका समृद्धि काते कई कार्यकर्ताओं के साथ शिवसेना में शामिल हुए। शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर बताया कि सभी का पार्टी में स्वागत किया गया और उनके भविष्य के सामाजिक एवं राजनीतिक करियर के लिए शुभकामनाएं दीं।कांग्रेस को मुंबई में नुकसान
इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व नगरसेवक और सिद्धिविनायक ट्रस्ट के पूर्व ट्रस्टी भास्कर शेट्टी, नगरसेविका पुष्पा कोली, पूर्व नगरसेविका गंगा कुणाल माने, पूर्व नगरसेवक वाजिद कुरेशी, पूर्व नगरसेवक बब्बू खान और पूर्व नगरसेवक कुणाल माने भी शिवसेना में शामिल हो गए।
शिवसेना UBT पर बोला हमला
मुख्यमंत्री ने कहा, “दो से ढाई साल में मुंबई गड्ढों से मुक्त हो जाएगी और सभी सड़कें पक्की हो जाएंगी। पहले हर बरसात के मौसम में तारकोल की सड़कें बनाई जाती थीं और लोगों को गड्ढों वाली सड़कों पर यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ता था।”