महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, बीजेपी 2024 में शिवसेना (शिंदे गुट) के साथ गठबंधन में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नेतृत्व में विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया कि हम 45 लोकसभा सीटें और 200 से अधिक विधानसभा सीटें जीतने के लिए तैयार हैं।
बीजेपी ने पहले भी घोषणा की थी कि वह शिंदे गुट यानी बालासाहेबंची शिवसेना (Balasahebanchi Shiv Sena) के साथ मुंबई निकाय चुनाव (BMC Election) लड़ेगी। बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि आगामी बीएमसी चुनाव में उनका महापौर होना तय है और इसके लिए योजना बना ली गई है।
बीते जून महीने में एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवसेना विधायकों के एक समूह द्वारा महाराष्ट्र की पूर्व सरकार के खिलाफ विद्रोह करने के बाद शिवसेना दो गुटों में विभाजित हो गई थी। परिणामस्वरूप शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन से बनी महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार गिर गई।
एक हफ्ते से अधिक समय तक चले सियासी ड्रामें के बाद एमवीए सरकार अल्पमत में आ गई और उद्धव ठाकरे को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था। जिसके बाद शिंदे ने 30 जून को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, जबकि फडणवीस ने डिप्टी के रूप में शपथ ली थी।