scriptBJP ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए जारी किया घोषणापत्र, किसानों के लिए बड़ा वादा, जानें मुख्य बातें | BJP releases manifesto for Maharashtra assembly elections key highlights | Patrika News
मुंबई

BJP ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए जारी किया घोषणापत्र, किसानों के लिए बड़ा वादा, जानें मुख्य बातें

BJP Manifesto : बीजेपी ने चुनावी राज्य महाराष्ट्र के लिए अपना ‘संकल्प पत्र’ जारी कर दिया है।

मुंबईNov 10, 2024 / 04:28 pm

Dinesh Dubey

BJP Maharashtra manifesto
Maharashtra Assembly Elections 2024 : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ जारी किया। इस घोषणा पत्र में किसानों की कर्ज माफी, 25 लाख रोज़गार देने, लाडली बहना योजना की राशि 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये करने समेत कई वादे किए गए हैं।
अमित शाह ने मुंबई में घोषणापत्र जारी करने के बाद कहा, बीजेपी का घोषणापत्र ‘संकल्प पत्र’ राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को दर्शाता है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, महाविकास अघाडी (MVA) के वादे विचारधारा का अपमान करते हैं और तुष्टिकरण को बढ़ावा देने वाले हैं। एमवीए दलों को घेरते हुए अमित शाह ने कहा कि बनावटी मुद्दे लंबे समय तक नहीं टिकते, उनकी चुनावी घोषणाएं लालच के लिए हैं। वहीं, बीजेपी का संकल्प पत्र पत्थर पर खींची लकीर है।

यह भी पढ़ें

Maharashtra Election: पुणे की इस हॉट सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, फंसे चंद्रकांत दादा! समझें समीकरण

वहीँ, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ‘संकल्प पत्र’ को विकसित भारत और विकसित महाराष्ट्र का रोडमैप बताया। दिग्गज बीजेपी नेता फडणवीस ने कहा कि बीजेपी का यह संकल्प पत्र भारत और महाराष्ट्र के विकास का रोडमैप है. बीजेपी जो कहती है, उसको पूरा भी करती है।

बीजेपी के संकल्प पत्र के महत्वपूर्ण वादें-

किसानों के कर्ज माफी का वादा

महिलाओं को लाडकी बहिन योजना के तहत हर महीने 2100 रुपए देने का वादा

वृद्धा पेंशन योजना के तहत 1500 के बजाय 2100 रुपए देने का वादा
महाराष्ट्र में 25 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा

2028 तक महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन करने का लक्ष्य

महाराष्ट्र पुलिस में 25,000 महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती करने का वादा
– सूखा मुक्त महाराष्ट्र: बीजेपी ने घोषणापत्र में अगले पांच वर्षों में महाराष्ट्र को सूखा मुक्त बनाने की बता कही गई है। पश्चिमी नदियों में बहने वाले 167 टीएमसी पानी को गोदावरी बेसिन से मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचाने की बात कही गई है। वहीँ, वैनगंगा नदी के पानी का उपयोग पश्चिमी विदर्भ में सूखे के संकट को खत्म करने के लिए किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं। जिनके लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। सभी निर्वाचन क्षेत्रों के नतीजे 23 नवंबर को जारी होंगे।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Election: महिलाओं को 3000 रुपये, जाति जनगणना, किसानों का लोन माफ- MVA ने दी ये 5 गारंटी

विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाडी (एमवीए) में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल है। एमवीए के तमाम दल सत्ता पर काबिज महायुति सरकार को हटाने के लक्ष्य के साथ सियासी मैदान में दमखम के साथ जुटे है।
वहीं, बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के गठबंधन वाली महायुति सरकार के सामने फिर सत्ता में बने रहने की चुनौती है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में महायुति का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।

Hindi News / Mumbai / BJP ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए जारी किया घोषणापत्र, किसानों के लिए बड़ा वादा, जानें मुख्य बातें

ट्रेंडिंग वीडियो