scriptMaharashtra Election: बगावत की तो खैर नहीं! BJP ने 40 नेताओं को पार्टी से निकाला, देखें लिस्ट | BJP expels 40 rebel leaders from party in 37 assembly constituencies of Maharashtra | Patrika News
मुंबई

Maharashtra Election: बगावत की तो खैर नहीं! BJP ने 40 नेताओं को पार्टी से निकाला, देखें लिस्ट

BJP Expels Rebel Leaders : महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए नामांकन वापसी के बाद कुल 4,140 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। राज्य की 288 सीट पर 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा।

मुंबईNov 06, 2024 / 01:57 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra Election Devendra Fadnavis Amit Shah
Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बगावत का रास्ता चुनने वाले नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। बीजेपी ने पार्टी लाइन के खिलाफ जाने और पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने वाले 37 विधानसभा क्षेत्रों के 40 नेताओं और पदाधिकारियों को निष्कासित कर दिया है।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे ज्यादा 148 सीट पर चुनाव लड़ रही है। जबकि बीजेपी ने अपने हिस्से की चार सीटें छोटी सहयोगी पार्टियों को भी दी है। वहीँ, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने 80 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी ने 53 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। बाकी सीटें महायुति के अन्य सहयोगी दलों को दी गई हैं।   

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने इन 40 बागियों को पार्टी से निकाला, देखें लिस्ट –

BJP expels rebel leaders

यह भी पढ़ें

Maharashtra Election: विमान भेजने से भी नहीं बनी बात… कहीं बागी पीछे हटे तो कहीं डटे, महायुति और MVA में बढ़ी टेंशन

उद्धव की शिवसेना ने बागियों पर लिया सख्त एक्शन

इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पांच बागी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया। इन नेताओं में भिवंडी पूर्व के विधायक रूपेश म्हात्रे, विश्वास नांदेकर, चंद्रकांत घुगुल, संजय अवारी और प्रसाद ठाकरे शामिल हैं। उद्धव गुट ने आने वाले समय में और बागियों को पार्टी से निकालने के संकेत दिए है। राज्य की 288 सीट पर 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra Election: बगावत की तो खैर नहीं! BJP ने 40 नेताओं को पार्टी से निकाला, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो