मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी जिन संपत्तियों पर जब्ती की कार्रवाई शुरू करेगी उस में मुंबई के गोवावाला परिसर में जमीन का एक हिस्सा, कुर्ला पश्चिम में तीन फ्लैट, बांद्रा पश्चिम में दो फ्लैट और उस्मानाबाद जिले में 147 एकड़ कृषि भूमि शामिल है। संपत्ति की जब्ती को लेकर ईडी के अधिकारी कानूनी सलाह मशविरा कर रहे हैं।
नवाब मलिक को फरवरी महीने में ईडी ने भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसना पारकरशी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। बाद में अप्रैल में ईडी ने मलिक परिवार की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया था। न्यायिक प्राधिकरण ने इस जब्ती को हरी झंडी दी थी। ये संपत्तियां नवाब मलिक, उनके परिवार, सॉलिडस इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड और मलिक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी से जुड़ी हैं।
नवाब मलिक फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। मलिक ने दावा किया था कि वह गुर्दे की बीमारी से पीड़ित हैं। ईडी को संपत्ति जब्त करने की अनुमति मिलने के बाद अब मलिक परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
गौरतलब है कि ईडी ने दाऊद इब्राहीम और उसके साथियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 23 फरवरी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत नवाब मलिक को गिरफ्तार किया था। तब से वह न्यायिक हिरासत में हैं।