महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन बदलापुर स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत करने के लिए स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन बात नहीं बनी और प्रदर्शनकारी पटरियों पर डंटे है। इस प्रदर्शन की वजह से सेंट्रल रेलवे के कम से कम 30 लोकल ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। इससे शहरवासियों को भारी परेशानी हो रही है।
इस प्रदर्शन की वजह से अंबरनाथ और कर्जत के बीच अप और डाउन दोनों मार्गों पर ट्रेनों का यातायात बंद हो गया। इस रूट पर लंबी दूरी की ट्रेनों को कर्जत से पनवेल होते हुए सीएसएमटी की ओर डाइवर्ट किया गया।
मध्य रेलवे के मुताबिक, दोपहर तक 10 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को कर्जत-पनवेल-ठाणे स्टेशन के रास्ते डायवर्ट किया गया। वहीँ, सीएसएमटी (CSMT) और अंबरनाथ के बीच लोकल ट्रेने सामान्य रूप से चलाई जा रही हैं। जबकि बदलापुर से कर्जत तक लोकल सेवाएं पूरी तरह से निलंबित हैं।