मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मलकापुर (Malakapur) में एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की रैली थी। वह मंच से अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। इस बीच कुछ लोगों ने क्रूर शासक औरंगजेब के समर्थन में विवादास्पद नारेबाजी शुरू कर दी. इस वाकिये के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। जिसमें ‘औरंगजेब अमर रहे’ और ‘जब तक सूरज चांद रहेगा-औरंगजेब का नाम रहेगा’ के नारे सुनाई दे रहे है।
हालांकि, एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि बीजेपी ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कार्रवाई की मांग की है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि ओवैसी वोटबैंक के खातिर ऐसा कर रहे हैं। इस बीच, बुलढाणा पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की तफ्तीश कर रही है। एक अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद आगे का कदम उठाया जाएगा।
हाल ही में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि महाराष्ट्र में औरंगजेब की प्रशंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई औंरगजेब का पोस्टर लहराता है तो उसे माफ़ नहीं किया जाएगा। इस देश और राज्य में हमारे पूजनीय देवता छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति संभाजी महाराज हैं।’’ जून महीने की शुरुआत में अहमदनगर जिले के मुकुंदनगर में एक जुलूस में कुछ मुस्लिम युवकों ने औरंगजेब की फोटो लेकर डांस किया था, जिस पर फडणवीस ने यह बात कही। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
मालूम हो कि औरंगजेब को हिंदू विरोधी बादशाह माना जाता है। औरंगजेब ने महाराष्ट्र में कई मंदिरों को तुड़वाया और महिलाओं पर अत्याचार किया था। यहां तक की छत्रपति शिवाजी महाराज के सबसे बड़े बेटे संभाजी महाराज को वर्ष 1689 में मुगल बादशाह औरंगजेब के आदेश पर पकड़ने के बाद यातनाएं देकर मार डाला गया था।