scriptAryan Khan Case: समीर वानखेड़े की शिकायत के बाद एनसीबी अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह पर गिरी गाज, हुआ तबादला | Aryan Khan drugs case DDG Dnyaneshwar Singh transferred by NCB after Sameer Wankhede made serious allegations | Patrika News
मुंबई

Aryan Khan Case: समीर वानखेड़े की शिकायत के बाद एनसीबी अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह पर गिरी गाज, हुआ तबादला

Sameer Wankhede Case: मुंबई के चर्चित कॉर्डेलिया क्रूज शिप ड्रग मामले की जांच के बाद से चर्चा में आए आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ ज्ञानेश्वर सिंह की अगुवाई वाली एनसीबी की विजिलेंस टीम ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट डायरेक्टर को सौंपी थी।

मुंबईNov 02, 2022 / 10:49 am

Dinesh Dubey

CBI Registers Case Against Sameer Wankhede

समीर वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की जांच कर रहे वरिष्ठ एनसीबी अधिकारी का तबादला कर दिया गया है। एनसीबी (NCB) के विजिलेंस टीम के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह (Gyaneshwar Singh) को मुंबई स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से हटाया गया है। मुंबई एनसीबी के पूर्व प्रमुख वानखेड़े ने हाल ही में डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) में शिकायत दर्ज कराई थी।
मुंबई के चर्चित कॉर्डेलिया क्रूज शिप ड्रग मामले की जांच के बाद से चर्चा में आए आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ ज्ञानेश्वर सिंह की अगुवाई वाली एनसीबी की विजिलेंस टीम ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट डायरेक्टर को सौंपी थी। जिसमें आरोप लगाया था कि वानखेड़े और उनकी टीम के कुछ अधिकारियों ने क्रूज ड्रग मामले में गिरफ्तार किए गए आर्यन खान ड्रग्स केस में भारी अनियमितता बरती। इस मामले में संदिग्ध अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई हैं। जबकि वानखेड़े को मुंबई से चेन्नई ट्रांसफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: आर्यन खान ड्रग्स केस में NCB की रिपोर्ट आई सामने, जांच में हुआ ये बड़ा खुलासा


राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने दिए है जांच के आदेश

इस बीच, समीर वानखेड़े ने एनसीबी अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह के खिलाफ एनसीएससी से शिकायत की और सिंह पर उनका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। जिसके बाद एनसीएससी ने ज्ञानेश्वर सिंह के खिलाफ लगाए गए उत्पीड़न के आरोपों की जांच के आदेश दिए। एनसीएससी ने प्रारंभ में पाया कि इस मामले में भेदभाव और उत्पीड़न प्रतीत हो रहा है।
इसके साथ ही एनसीएससी ने यह भी निर्देश दिया है कि जब तक एनसीएससी के पास यह मामला लंबित है, तक तक इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। वानखेड़े ने सिंह द्वारा उत्पीड़न और अत्याचार का आरोप लगाया है।
बता दें कि हाई-प्रोफाइल क्रूजर पार्टी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आरोपियों में बॉलीवुड मेगा-स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल थे। तत्कालीन एनसीबी मुंबई जोनल निदेशक ने क्रूज शिप पर छापा मारा था। लेकिन आर्यन खान को बाद में कोर्ट से क्लीन चीट मिल गई। जबकि एनसीबी जांच में वानखेड़े के नेतृत्व में छापेमारी में शामिल 7-8 अधिकारियों पर ही आरोप लग गए।

Hindi News / Mumbai / Aryan Khan Case: समीर वानखेड़े की शिकायत के बाद एनसीबी अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह पर गिरी गाज, हुआ तबादला

ट्रेंडिंग वीडियो