Ambedkar declares to break the alliance with Congress
मुंबई. वंचित बहुजन आघाडी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने कांग्रेस के साथ संभावित युति (गठबंधन) तोडऩे की घोषणा मंगलवार को कर दी थी। अब वे जल्द ही अपने संभावित 48 उम्मीदवारों की घोषणा भी करेंगे। संभावना है कि वे 15 मार्च को ही अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेंगे। उन्होंने सोमवार को ही सोलापुर से चुनाव लडऩे का एलान किया था। अकोला में एक पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए आंबेडकर ने कहा कि कांग्रेस के साथ युति के सारे रास्ते अब बंद हो गए हैं। हमारा शिवसेना-भाजपा से लड़ाई है और राजू शेट्टी से हमारा कोई लेना-देना नहीं है।
कांग्रेस का करेंगे निषेध इससे पूर्व उन्होंने भाजपा शिवसेना के साथ ही कांग्रेस पर भी टिप्पणी की थी। कहा था कि वे विविध मुद्दों के चलते कांग्रेस का विरोध करते हैं। इस चुनाव में मुस्लिम, एससी, एसटी की प्रमुख भूमिका रहेगी। सर्वसामान्य लोगों के वोट किस ओर झुकेंगे यह भी देखने लायक होगा।