Bread pizza recipe: घर पर बनाएं ब्रेड पिज्जा 3 आसान स्टेप में
क्या है मामला?
अरुण कोल्लुरी नाम के शख्स ने शनिवार को आरोप लगाया है कि उसके द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर किये गए डोमिनोज पिज्जा में कांच के दो-तीन टुकड़े मिले है। उसने इसकी तस्वीरों को मुंबई पुलिस के ट्विटर हैंडल पर टैग किया है। शख्स ने पिज्जा आउटलेट द्वारा बेचे जाने वाले फूड की क्वालिटी पर भी सवाल उठाया है।
डोमिनोज पिज्जा ने क्या कहा?
मुंबई के व्यक्ति द्वारा आरोप लगाये जाने के एक दिन बाद डोमिनोज पिज़्ज़ा ने रविवार को इस घटना की जांच के आदेश दिए है। डोमिनोज के प्रवक्ता ने शिकायत पर संज्ञान लेने की जानकारी दी और कहा कि कंपनी की गुणवत्ता टीम ने पिज्जा आउटलेट का गहन निरीक्षण किया, लेकिन कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है।