scriptमहाराष्ट्र: NCP के पास सिर्फ 13 विधायक… फिर विपक्ष का नेता उनका कैसे? कांग्रेस ने दिखाए तेवर | Ajit Pawar rebellion NCP appointed Jitendra Awhad Leader of Opposition Congress objected | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट्र: NCP के पास सिर्फ 13 विधायक… फिर विपक्ष का नेता उनका कैसे? कांग्रेस ने दिखाए तेवर

Ajit Pawar: 59 वर्षीय एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ठाणे जिले के मुम्ब्रा-कलवा से तीन बार विधायक बने है। राज्य के पूर्व मंत्री आव्हाड एनसीपी के गठन के बाद से ही शरद पवार के साथ है।

मुंबईJul 02, 2023 / 09:48 pm

Dinesh Dubey

ajit_pawar_rebellion.jpg

एनसीपी के सभी विधायक मेरे साथ हैं: महाराष्ट्र का उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद अजित पवार

Ajit Pawar Rebellion: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार और पार्टी के 8 अन्य विधायकों के रविवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर दावा ठोका है। दरअसल अजित पवार के बगावत के कुछ घंटे बाद ही एनसीपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) को पार्टी का मुख्य सचेतक (चीफ व्हीप) और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त कर दिया। कांग्रेस महाविकास आघाडी गठबंधन का हिस्सा है, जिसमें शिवसेना (उद्धव गुट) और एनसीपी भी शामिल हैं।
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंढे (Atul Londhe) ने कहा “पूरी तस्वीर अभी तक स्पष्ट नहीं है… लेकिन एनसीपी से विपक्ष का नेता (LoP) क्यों होगा? अब कांग्रेस के पास 45 विधायक हैं और अजित पवार ने कहा है कि उनके साथ पार्टी के 40 विधायक हैं, तो एनसीपी (शरद पवार) के साथ केवल 13 विधायक बचेंगे।“
यह भी पढ़ें

अजित पवार ने की बगावत! शरद पवार बोले- मैं फिर से पार्टी खड़ी करूंगा, कार्रवाई पर फैसला जल्द

महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा, “हमारी पार्टी के कुछ विधायकों ने वहां (अजित पवार के साथ) जाकर शपथ लिया है और अब वे मंत्री हो गए हैं। यह हमारी नीति नहीं थी। महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी का जो गठबंधन है हमारी नीति उसमें रहने की है। जो लोग गए हैं उन्होंने पार्टी के खिलाफ निर्णय लिया है। 5 जुलाई को शरद पवार के नेतृत्व में महाराष्ट्र जिले के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक होगी।“
पाटिल ने कहा, “हमारे जो मुख्य सचेतक थे वे भी वहां जाकर मंत्री हो गए हैं। उनकी जगह हमने जितेंद्र आव्हाड को मुख्य सचेतक नियुक्त करने का निर्णय लिया है। शरद पवार ने अपनी भूमिका स्पष्ट की है, उनकी भूमिका पर कोई शक नहीं है। कानूनी रूप से जो भी आवश्यक कदम हैं वो उठाए जाएंगे। हमारा अजित पवार पर विश्वास था कि वे ऐसा नहीं करेंगे। इसमें किसी तरह की पूछताछ या भनक लगने की बात नहीं थी। सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्णय दिया है उसमें लिखा है कि पार्टी अपने स्थान पर रहती है लेकिन विधायक आते जाते रहते हैं।“
59 वर्षीय जितेंद्र आव्हाड ठाणे जिले के मुम्ब्रा-कलवा से तीन बार विधायक बने है। राज्य के पूर्व मंत्री आव्हाड एनसीपी के गठन के बाद से ही शरद पवार के साथ है।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र: NCP के पास सिर्फ 13 विधायक… फिर विपक्ष का नेता उनका कैसे? कांग्रेस ने दिखाए तेवर

ट्रेंडिंग वीडियो