Sanatan Dharma: उदयनिधि स्टालिन की मुश्किलें बढ़ी, यूपी-बिहार के बाद अब मुंबई में FIR दर्ज
शरद पवार गुट का ट्विटर अकाउंट एक्टिव
अजित दादा गुट के सीधे चुनाव आयोग की चौखट पर पहुंचने के बाद अब शरद पवार गुट ने भी चुनाव आयोग के सामने अपना पक्ष रखा है। एनसीपी के दोनों खेमें पार्टी और सिंबल पर दावा ठोक रहे हैं। इस बीच अजित पवार गुट को ट्विटर से तगड़ा झटका लगा है।
इस वजह से ‘X’ ने लिया एक्शन
खबर है कि शरद पवार गुट ने बागी गुट के ट्विटर हैंडल को लेकर शिकायत दर्ज करायी थी, जिसके बाद इस ट्विटर हैंडल को निलंबित कर दिया गया। यह अकाउंट पिछले दो दिनों से सस्पेंड है। अकाउंट सस्पेंड होने के बाद अजित पवार गुट ने ट्विटर को एक मेल भेजा, इस मेल में उन्होंने अपना पक्ष रखा। अजित गुट को उम्मीद है कि उनका हैंडल जल्द ही फिर से सक्रिय हो जाएगा।
सोशल मीडिया पर है एक्टिव
एनसीपी में विभाजन के बाद दोनों गुट सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। दोनों खेमों की ओर से हर छोटी-बड़ी अपडेट सोशल मीडिया पर साझा की जा रही है। राज्य में बीजेपी के बाद एनसीपी के दोनों गुट सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय हैं।