एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ठाणे में पुलिस ने एक व्यक्ति के आरोप के बाद मामला दर्ज किया है। शिकायत के अनुसार, किसी ने पीड़ित के डीमैट खाते को हैक कर लिया और 1.26 करोड़ रुपये के शेयर चुराकर बेच दिए।
पुलिस के मुताबिक, यह कथित चोरी जनवरी 2017 और दिसंबर 2018 के बीच की गई थी। अधिकारी ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति ने इतने समय बाद मामले की शिकायत पुलिस से क्यों की, इसका कारण फ़िलहाल उसने नहीं बताया है। डोंबिवली (Dombivli) के मनपाड़ा पुलिस स्टेशन (Manpada) में बुधवार को एफआईआर दर्ज की गई है। अधिकारी ने कहा कि किसी ने शिकायतकर्ता के नाम पर उसकी फर्जी आईडी का उपयोग करके बैंक अकाउंट खोला और इस ठगी को अंजाम दिया।
आरोप है कि जालसाजों ने शिकायतकर्ता के डीमैट खाते को अवैध रूप से एक्सेस किया गया और एक प्रसिद्ध पेंट कंपनी के 9,210 शेयर को बेच दिया। बेचे गए शेयरों की कीमत उस समय 1.26 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि शेयर बेचने के बाद जो रकम मिली उसे पीड़ित के नाम से बनाये गए फर्जी बैंक खाते में जमा किया गया और बाद में निकाल लिया गया। इस कथित अपराध में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस जांच कर रही है।