प्रवेश प्रक्रिया का विस्तार…
राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 17 से 30 जुलाई तक आयोजित माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा (10वीं) में राज्य भर के 2 लाख 21 हजार 629 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, उनमें से 50 हजार 667 छात्र उत्तीर्ण हुए। इसके चलते व्यवसाय शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय ने सरकारी आईटीआई में प्रवेश की अवधि 16 सितंबर और निजी आईटीआई को 30 सितंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है, ताकि विद्यार्थियों का साल बर्बाद न हो और उन्हें भी प्रवेश के लिए मौका मिल सके। हालांकि पहले शुरू हुई आईटीआई प्रवेश प्रक्रिया 23 अगस्त को समाप्त कर दी गई थी। वहीं व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय ने पुन: परीक्षा के परिणाम के बाद प्रवेश प्रक्रिया का विस्तार करने का निर्णय लिया है।
UP ITI 1st Round Allotment Result 2019 जारी, एक ही क्लिक में यहां से करें चेक
Rajasthan ITI Merit List 2019 एक ही क्लिक में सीधे यहां से करें डाउनलोड, सूची जल्द होगी जारी
संशोधित अनुसूची…
– रिक्त रिक्तियों के लिए आवेदन और आवेदन की पुष्टि : 11 सितंबर तक
– साइट पर पोस्ट की गई गुणवत्ता सूची : 12 सितंबर
– संस्थान की ओर से प्रकाशित गुणवत्ता सूची : 13 सितंबर
– रिक्ति और प्रवेश की समय सीमा : 14 सितंबर
href="https://www.patrika.com/education-news/iti-iot-students-will-receive-certificates-and-marksheets-online-2091134/" target="_blank" rel="noopener">ITI,IOT छात्रों को अगले सत्र से मिलेगी आॅनलाइन सर्टिफिकेट अौर मार्कशीट की सुविधा