scriptछात्र आईटीआई लें एडमीशन, सरकारी और निजी कॉलेजों में मिला अवसर | Admission in ITI 2019: Admission in Maharashtra, ITI College in mumbai | Patrika News
मुंबई

छात्र आईटीआई लें एडमीशन, सरकारी और निजी कॉलेजों में मिला अवसर

आईटीआई में विद्यार्थी ( ITI Sudents ) अब 16 सितंबर तक ले सकेंगे प्रवेश, 10वीं की पुन: परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को राहत, जबकि मु्ंबई आईटीआई ( Mumbai ITI ) समेत राज्य भर के निजी आईटीआई ( Private ITI ) में प्रवेश लेने वाले छात्र 30 सितंबर तक ले सकेंगे प्रवेश, जबकि सरकारी आईटीआई ( Government ITI ) में 16 सितंबर तक प्रवेश लिया जा सकता है

मुंबईSep 10, 2019 / 10:16 pm

Rohit Tiwari

छात्र आईटीआई लें एडमीशन, सरकारी और निजी कॉलेजों में मिला अवसर

छात्र आईटीआई लें एडमीशन, सरकारी और निजी कॉलेजों में मिला अवसर

मुंबई. 10वीं परीक्षा के परिणाम 30 अगस्त को घोषित किए गए थे। आईटीआई ने प्रवेश प्रक्रिया को फिर से शुरू करने का फैसला किया है, जो 23 अगस्त को पूरा हो गया था। ताकि इस परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को प्रवेश मिल सके। इसलिए जिन छात्रों ने 10वीं की पुन: परीक्षा उत्तीर्ण की है, उनकी सहूलियत के मद्देनजर सरकारी आईटीआई ने 16 सितंबर तक प्रवेश के लिए अनुमति प्रदान की है तो वहीं निजी आईटीआईमें प्रवेश लेने वाले इछुक विद्यार्थियों को 30 सितंबर तक प्रवेश लेने के लिए आदेश पारित किया गया है।
छात्र आईटीआई लें एडमीशन, सरकारी और निजी कॉलेजों में मिला अवसर

प्रवेश प्रक्रिया का विस्तार…
राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 17 से 30 जुलाई तक आयोजित माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा (10वीं) में राज्य भर के 2 लाख 21 हजार 629 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, उनमें से 50 हजार 667 छात्र उत्तीर्ण हुए। इसके चलते व्यवसाय शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय ने सरकारी आईटीआई में प्रवेश की अवधि 16 सितंबर और निजी आईटीआई को 30 सितंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है, ताकि विद्यार्थियों का साल बर्बाद न हो और उन्हें भी प्रवेश के लिए मौका मिल सके। हालांकि पहले शुरू हुई आईटीआई प्रवेश प्रक्रिया 23 अगस्त को समाप्त कर दी गई थी। वहीं व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय ने पुन: परीक्षा के परिणाम के बाद प्रवेश प्रक्रिया का विस्तार करने का निर्णय लिया है।

https://twitter.com/MumbaiPatrika/status/1166985249504382976?ref_src=twsrc%5Etfw
छात्र आईटीआई लें एडमीशन, सरकारी और निजी कॉलेजों में मिला अवसर

संशोधित अनुसूची…
– रिक्त रिक्तियों के लिए आवेदन और आवेदन की पुष्टि : 11 सितंबर तक
– साइट पर पोस्ट की गई गुणवत्ता सूची : 12 सितंबर
– संस्थान की ओर से प्रकाशित गुणवत्ता सूची : 13 सितंबर
– रिक्ति और प्रवेश की समय सीमा : 14 सितंबर

href="https://www.patrika.com/education-news/iti-iot-students-will-receive-certificates-and-marksheets-online-2091134/" target="_blank" rel="noopener">ITI,IOT छात्रों को अगले सत्र से मिलेगी आॅनलाइन सर्टिफिकेट अौर मार्कशीट की सुविधा

https://twitter.com/MumbaiPatrika/status/1166984789263446016?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Mumbai / छात्र आईटीआई लें एडमीशन, सरकारी और निजी कॉलेजों में मिला अवसर

ट्रेंडिंग वीडियो