शिवसेना किसकी? सिर्फ सांसदों और विधायकों का समर्थन काफी नहीं, जानें किस आधार पर चुनाव आयोग लेगी फैसला
मराठवाड़ा में सबसे ज्यादा आत्महत्या
मराठवाड़ा के किसान प्रकृति की मार से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। जबकि सरकारी मदद भी उन तक जरूरत के मुताबिक नहीं पहुंच रही है। इसलिए राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 दिनों के दौरान कर्ज और कम उपज से परेशान 54 किसानों ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
क्या कहा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने?
महाराष्ट्र को किसान आत्महत्या मुक्त बनाने का संकल्प लेते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा था कि राज्य के किसानों को परेशानी न हो इसके लिए हम बड़े फैसले ले रहे हैं। किसानों को आत्महत्या करने से रोकने के उपाय भी किए जा रहे हैं। सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि किसानों को उनकी कृषि उपज का अच्छा मूल्य मिले। इतना ही नहीं आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर किसानों की जिंदगी बदली जानी चाहिए।