scriptMaha HSC Board: 3 मार्च से 10वीं की परीक्षा शुरू, 3 लाख 91 हजार 991 छात्र हो रहे शामिल | 3th March HSC exam begins, 3 lakh 91 thousand 991 students are involve | Patrika News
मुंबई

Maha HSC Board: 3 मार्च से 10वीं की परीक्षा शुरू, 3 लाख 91 हजार 991 छात्र हो रहे शामिल

बनाए गए एक हजार 24 परीक्षा केंद्र ( Exam Center ), मुंबई से 2 हजार 759 दिव्यांग ( Handicapped ) देंगे बोर्ड परीक्षा ( Board Exam ), 3 मार्च से 10वीं की परीक्षा शुरू, 3 लाख 91 हजार 991 छात्र ( 3 Lakh 91 Thousand 991 Students ) हो रहे शामिल

मुंबईMar 02, 2020 / 01:00 pm

Rohit Tiwari

Maha HSC Board: 3 मार्च से 10वीं की परीक्षा शुरू, 3 लाख 91 हजार 991 छात्र हो रहे शामिल

Maha HSC Board: 3 मार्च से 10वीं की परीक्षा शुरू, 3 लाख 91 हजार 991 छात्र हो रहे शामिल

मुंबई. 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू हो रही हैं। मुंबई बोर्ड से लगभग 3 लाख 91 हजार 991 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे। इनमें मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर जिले शामिल हैं। इस साल 1 हजार 24 केंद्रों पर परीक्षा होगी और दो हजार 759 विकलांग छात्र मुंबई से परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे।

mumbai news live: महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किया टाइमटेबल

निगरानी के लिए संरक्षक की नियुक्ति…
मुंबई विभाग से करीब तीन लाख 91 हजार 991 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे। इनमें से 2 लाख 12 हजार 524 छात्र और 1 लाख 79 हजार 447 छात्राएं परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, जबकि विकलांग छात्रों की संख्या 2 हजार 759 है। इसी तरह विकलांग छात्रों के लिए आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया अभी भी चल रही है। इससे विकलांग छात्रों की संख्या बढ़ने की संभावना है। 10वीं परीक्षा के लिए एक हजार 24 केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें तीन हजार 785 स्कूलों का समावेश है। वहीं मुंबई मंडल के सचिव संदीप संगवे ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए एक संरक्षक को नियुक्त किया गया है, जो विभिन्न परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेगा।

Maha Board Exam 2020: 12वीं बोर्ड परीक्षा आज से, इस बार परीक्षा में पूरे राज्य से शामिल होंगे 15 लाख 05027 हजार छात्र

Maha HSC Board: 3 मार्च से 10वीं की परीक्षा शुरू, 3 लाख 91 हजार 991 छात्र हो रहे शामिल

अप्रिय घटना के लिए विशेष दल…
मुंबई डिवीजनल बोर्ड ने यह सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत सावधानी बरती है कि 10वीं कक्षा की परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित की जाए। इसे लेकर सभी स्कूलों को विशेष निर्देश दिए गए हैं, परीक्षा केंद्रों और संवेदनशील केंद्रों का भी बोर्ड की ओर से निरीक्षण किया गया है। सांगवे ने आगे यह भी बताया कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इस वर्ष एक विशेष दल बनाया गया है।

महाराष्ट्र राज्य शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया 12वीं का रिजल्ट

 

20 ट्रांसजेंडर छात्र…
हर साल छात्र दसवीं के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं इसके बावजूद छात्रों से ऑनलाइन में कोई न कोई गलती जरूर हो जाती है। पिछले साल भी बड़ी संख्या में छात्रों को तीसरे जेंडर के विकल्प के लिए चुना गया। हालांकि बोर्ड की ओर से जांच करने पर पता चला कि छात्रों ने इस वर्ष भी आवेदन पत्र भरने में गलती की थी। इस वर्ष 20 छात्रों को तीसरे जेंडर के तौर पर चुना गया है। वहीं ऑनलाइन भरे गए फॉर्म की बोर्ड की ओर से सरल और संवेदनशील तरीके से छानबीन हो रही है।

Maha HSC Board Exam 2020: एचएससी बोर्ड परीक्षा छात्रों का जोश, अंग्रेजी पेपर रहा संतोषजनक

 

दसवीं परीक्षा
– छात्र: 212524
– छात्राएं : 179447
– ट्रांसजेंडर : 20
कुल: 391991

– कस्टडी की संख्या : 70
– केंद्रों की संख्या : 1024
– कुल स्कूल: 3785
– दिव्यांग : 2759

सभी तैयारियां पूरी…
मंगलवार से आयोजित होने वाली 10वीं की परीक्षा में के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जबकि संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर अधिकारियों से की ओर से निरीक्षण करने के लिए भी कहा गया है। वहीं छात्रों को पहले ही सूचित किया जा चुका है कि वे कोई भी ऐसी सामग्री साथ ना लाएं जिससे उन्हें परीक्षा देने में कोई समस्या हो।
– संदीप संगवे, सचिव , मुंबई मंडल बोर्ड

Hindi News / Mumbai / Maha HSC Board: 3 मार्च से 10वीं की परीक्षा शुरू, 3 लाख 91 हजार 991 छात्र हो रहे शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो