जानकारी के मुताबिक, यह हादसा पुणे-सोलापुर हाइवे पर हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दौंड तहसील में यावत (Yavat) के पास सहजपुर गांव में हुई. हादसे की शिकार एसटी बस सोलापुर जिले के पंढरपुर से मुंबई शहर जा रही थी।
हादसे की सूचना मिलते ही पुणे ग्रामीण पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों का लोनी कालभोर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुर्घटना के समय बस की स्पीड काफी अधिक थी, इसलिए पेड़ से टकराने से बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
यावत पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक नारायण देशमुख ने बताया कि सहजपुर फाटा के पास राज्य परिवहन की बस के पेड़ से टकरा जाने से 20 से 22 यात्री घायल हो गए। इनमें से 2 से 3 यात्रियों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।