मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई के पास रहने वाली 18 वर्षीय मॉडल ने एक प्रोडक्शन हाउस के चार लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों ने ‘वेब सीरीज ऑडिशन’ के लिए पीड़िता का गंदा वीडियो (Intimate Video) शूट किया। उस वीडियो को कथित तौर पर एक पोर्न साइट पर अपलोड कर दिया। लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके एक दोस्त ने उसे वीडियो वायरल होने की जानकारी दी।
महिला की शिकायत पर अर्नाला पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। फ़िलहाल यह मामला मीरा-भायंदर वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है। वसई-विरार में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहने वाली पीड़िता ने हिंदी सिनेमा व धारावाहिकों में काम की तलाश में कई प्रोडक्शन हाउस के चक्कर लगाये। कुछ हफ़्ते पहले उसे एक प्रोडक्शन हाउस से कॉल आया। तब पीड़िता को वेब सीरीज़ के लिए ऑडिशन देने के लिए कहा गया।
फिर महिला को कथित तौर पर विरार के अरनाला बीच पर बुलाया गया, जहां निर्देशक, कैमरामैन और मेकअप आर्टिस्ट सहित प्रोडक्शन कंपनी के कुछ लोग उससे मिले। फिर पीड़िता को एक लॉज में ले जाकर अंतरंग दृश्य शूट किये गए। पीड़िता को बताया गया कि वीडियो केवल ऑडिशन के लिए है और इसका इस्तेमाल कहीं नहीं किया जाएगा।
कुछ दिनों बाद पीड़िता के करीबी दोस्त ने उसे बताया कि उसका अश्लील वीडियो एक पोर्न वेबसाइट पर है और वायरल हो रहा है। जिसके बाद लड़की ने आरोपी को फोन किया लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। फिर पीड़िता ने अर्नाला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। चूंकि महिला ने अपने प्रेमी के साथ वीडियो शूट किया था, इसलिए पुलिस ने एफआईआर में बलात्कार की धारा नहीं जोड़ी है। मामले की जांच जारी है।