इस साल बढ़े 65 हजार छात्र…
वहीं पत्रकारों से मुखातिब होती हुई शकुंतला काले ने कहा कि इस साल कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 17 लाख 65 हजार 898 छात्र उपस्थित होंगे। इनमें से नौ लाख 75 हजार 894 लड़के हैं, जबकि सात लाख 89 हजार 898 लड़कियां हैं। इस कार्यक्रम के तहत नकल करने वालों पर नजर रखने के लिए 273 बैच दस्ते नियुक्त किए गए हैं। वहीं नासिक में 80 केंद्र संवेदनशील हैं। इसके अलावा उन्होंने आगे बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष छात्रों की संख्या में 65 हजार की वृद्धि हुई।