scriptMaha HSC News: बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 17,65,898 छात्र | 17,65,898 students appeared in the board examination | Patrika News
मुंबई

Maha HSC News: बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 17,65,898 छात्र

3 मार्च ( 3 March ) से शुरू हो रही 10वीं की परीक्षा, बोर्ड परीक्षा ( Board Examination ) में शामिल हुए 17,65,898 छात्र

मुंबईMar 03, 2020 / 01:33 pm

Rohit Tiwari

Maha HSC News: बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 17,65,898 छात्र

Maha HSC News: बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 17,65,898 छात्र

मुंबई. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा तीन मार्च से शुरू हो रही हैं। इस बोर्ड की अध्यक्ष शकुंतला काले ने सोमवार को बताया कि राज्य में 17 लाख 65 हजार 898 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे।
Maha HSC Board: 3 मार्च से 10वीं की परीक्षा शुरू, 3 लाख 91 हजार 991 छात्र हो रहे शामिल

Maha HSC News: बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 17,65,898 छात्र

इस साल बढ़े 65 हजार छात्र…
वहीं पत्रकारों से मुखातिब होती हुई शकुंतला काले ने कहा कि इस साल कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 17 लाख 65 हजार 898 छात्र उपस्थित होंगे। इनमें से नौ लाख 75 हजार 894 लड़के हैं, जबकि सात लाख 89 हजार 898 लड़कियां हैं। इस कार्यक्रम के तहत नकल करने वालों पर नजर रखने के लिए 273 बैच दस्ते नियुक्त किए गए हैं। वहीं नासिक में 80 केंद्र संवेदनशील हैं। इसके अलावा उन्होंने आगे बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष छात्रों की संख्या में 65 हजार की वृद्धि हुई।

Hindi News / Mumbai / Maha HSC News: बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 17,65,898 छात्र

ट्रेंडिंग वीडियो