scriptअजय देवगन की ‘भोला’ का ट्विटर रिव्यू | Bholaa Twitter Review: Ajay Devgn Tabu Starrer Bholaa Twitter Review | Patrika News
मूवी रिव्यू

अजय देवगन की ‘भोला’ का ट्विटर रिव्यू

Bholaa Twitter Review: अजय देवगन की ‘भोला’ आज सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज के कुछ ही घंटों में फिल्म के बारें में ट्विटर पर लोगों के रिव्यू की बाढ़ आ गई है। देखें फिल्म को कैसे मिल रहा है लोगों का रिस्पांस।

Mar 30, 2023 / 06:02 pm

Anju Chaudhary Bajpai

bholaa_twitter_review.jpg

Bholaa Twitter Review

Bholaa Review: अजय देवगन के निर्देशन में बनी फिल्म भोला आज 3डी और Imax में सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की एडवांस बुकिंग में तकरीबन अबतक चार दिनों में 35k टिकट की बुकिंग हुई थी। फिल्म ने रिलीज से पहले ही 1.25 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। अब तब्बू और अजय देवगन की जोड़ी सिनामघरों में क्या धूम मचा रही है, इसके लिए देखें फिल्म को मिले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर रिव्यू। लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि फिल्म भोला रामनवमी के दिन यानी की आज रिलीज हुई है। अजय देवगन (Ajay Devgn) फैंस के लिए एक और सुपरहिट साउथ फिल्म का रीमेक लेकर आए हैं। ‘भोला’ के जरिए अजय देवगन ने सिनेमाघरों में फिर जबरदस्त दस्तक दी है और शिव का प्रतीकात्मक बनकर यूथ को इंप्रेस कर दिया है। उन्होंने शिव भक्तों को ये फिल्म डेडिकेट की है। माथे पर भस्म लगाए रौद्र रूप में अजय की दमदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है। तो चलिए देखते हैं फिल्म को लोगों ने कैसा रिस्पांस दिया है।
https://twitter.com/hashtag/OneWordReview?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

अजय देवगन (Ajay Devgn Bholaa) पिछले कुछ दिनों में साउथ की कई रीमेक फिल्में लेकर लगातार आ रहें हैं। भोला से पहले फिल्म दृश्यम और दृश्यम 2 भी 2013 की मलयालम फिल्म दृश्यम का हिंदी रीमेक है। इसके अलावा इस फिल्म की कन्नड़ रीमेक दृश्या साल 2014 में, तेलुगू रीमेक साल 2014 में और तमिल रीमेक पापनाशम साल 2015 में रिलीज हुई थीं। यह सभी रीमेक सुपरहिट साबित हुई थीं।

अजय देवगन लेकर आए हैं तमिल फिल्‍म ‘कैथी’ का रीमेक ‘भोला’ (Bholaa)। इस फिल्म को अभिनेता ने शिव भक्तों को डेडिकेट किया है। वैसे भी अजय देवगन का शिव प्रेम जगजाहिर है। जोकि उनके शरीर पर शिव का चित्र देखकर ही पता चलता है। कैथी एक तमिल शब्द है, जिसका अर्थ है ‘कैदी’. यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी। एक्शन से भरी अजय देवगन की ‘भोला’ कितनी एंटरटेनिंग है, आइए आपको बताते हैं।
https://twitter.com/hashtag/BholaaInCinemasNow?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

अजय देवगन का चौथा निर्देशन कैसा रहा
‘भोला’ में एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन की जिम्मेदारी भी खुद अजय देवगन ने ही संभाली है। इससे पहले अजय ने 2008 में फिल्म यू मी और हम (U, Me aur Hum), 2016 में शिवाय (Shivaay) और 2022 में फिल्म रनवे 34 (Runway 34) का निर्देशन किया था। फिल्म भोला 2023 में अजय के निर्देशन में बनी चौथी फिल्म है। साउथ स्टार कार्थी, अर्जुन दास और मोनिका स्टारर फिल्म ‘कैथी’ के आगे ‘भोला’ की चमक ज्यादा तेज दिखाई दे रही है, लेकिन, फिर भी इमोशनल कॉन्सेप्ट के इर्द-गिर्द घूमती फिल्म की कहानी ड्रामा और एक्शन में तो दम है। लेकिन डाइरेक्शन की बात करें तो अजय को अभी और सीखने की जरूरत है। फिल्म के एक्शन सीन में सिनेमाघर तालियों और सीटियों से गूंजने लगता है। फिल्म के फर्स्ट हाफ से लेकर क्लाइमेक्स तक भोला में बाइक, ट्रक हवा में लहराते-उड़ते ही दिखाई देते हैं। एक्शन लवर्स के लिए यह फिल्म अजय देवगन की ओर से एक जबरदस्त एंटरटेनमेंट हो सकती है। फिर यहां से कहानी आगे बढ़ती है।

https://twitter.com/hashtag/Bholaa?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

भोला की कहानी

फिल्म की कहानी शुरू होती है भोला (अजय देवगन) की रिहाई से, जिसे जेल में रहते हुए ये पता चलता है कि उसकी एक बेटी भी है, जो लखनऊ के अनाथालय में रह रही है। जेल से निकलते ही भोला अपनी बेटी की खोज में जुट जाता है। दूसरी तरफ SP डायना जोसफ (तब्बू) है, जिसने एक बड़े गिरोह के ड्रग तस्करी का माल पकड़ती है और उसे थाने में एक खुफिया जगह छुपा देती है। माल वापस पाने के लिए डायना को जान से मारने वाले अस्वाथामा (दीपक डोबरियाल) को एक पुलिस इंस्पेक्टर (गजराज राव) की ओर से टिप मिलती है। फिर यही से कहानी आगे बढ़ती है। फिल्म में अजय देवगन और तब्बू के अलावा सभी की एक्टिंग जबरदस्त है। कुल मिलाकर वन टाइम वाच फिल्म है भोला। तो वहीं अजय देवगन की वाइफ और एक्ट्रेस काजोल ने भी फिल्म को काफी सराहा है। उन्होंने कहा है कि फुल टाइम पैसा वसूल है।

यह भी पढ़ें

बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा सकती है नानी और कीर्ति सुरेश की फिल्म दशहरा



https://twitter.com/hashtag/Bholaa?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

भोला में एक रात की कहानी है जिसे बड़े पर्दे पर जबरदस्त अंदाज में उतारने के लिए सिनेमैटोग्राफर असीम बजाज को जबरदस्त काम किया है। एक्शन सीन्स को क्लोजअप में देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है। खासकर गंगा आरती के दौरान पूरे बनारस को ड्रोन के जरिए दिखाना और हर सीन को संवारने में लगा एफर्ट साफ देखा जा सकता है। लेकिन, फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी है इसका बैकग्राउंड म्यूजिक, जो कई जगहों पर इतना लाउड हो जाता है कि डायलॉग की क्लैरिटी भी नहीं मिल पाती है। फिल्म भोला (Bholaa Twitter Review) को मिल रहे सोशल मीडिया रिस्पांस के मुताबिक कुल मिलाकर फिल्म भोला को 5 में से 3 स्टार मिलते हैं।

यह भी पढ़ें

‘भोला’ का तूफान, क्या अजय देवगन की फिल्म तोड़ पाएगी पठान का रिकॉर्ड



https://youtu.be/K-EMszLvRIQ

Hindi News / Entertainment / Movie Review / अजय देवगन की ‘भोला’ का ट्विटर रिव्यू

ट्रेंडिंग वीडियो