‘जब राजा ही चोर निकले तो प्रजा न्याय की उम्मीद किससे करे’, ये कहावत मुरैना जिले में चरितार्थ होती दिखी। यहां रहने वाली कुछ महिलाएं शराब बिक्री की शिकायत लेकर भाजपा विधायक सूबेदार सिकरवार के पास पहुंची थी। लेकिन, जब उन्होंने विधायक की बात सुनी तो शिकायतकर्ता महिलाएं हीं दंग रह गईं। बता दें कि, महिलाओं ने जब भाजपा विधायक सूबेदार सिकरवार से इलाके में शराब बिक्री बंद कराने की मांग की, जिसपर विधायक ने जवाब देते हुए कहा कि, शराब कैसे बंद होगी, ठेकेदार तो मैं ही हूं। आपको बता दें कि, विधायक द्वारा महिलाओं को दी इस प्रतिक्रिया का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक और महिलाओं के बीच चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें- आर्थिक नगर में बेखौफ लुटेरे : राह चलते महिला को बनाया शिकार, CCTV में कैद हुई वारदात
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सांकरा गांव की रहने वाली महिलाएं गांव के शराब ठेकेदार की शिकायत लेकर जौरा के भाजपा विधायक सूबेदार सिकरवार के पास पहुंची थी। विधायक ने कहा कि, शराब बंद कैसे बंद होगी, ठेकेदार तो हम ही हैं। जब महिलाओं से विधायक ने कहा कि, ठेकेदार मैं ही हूं। इसपर महिलाओं ने कहा कि, ये कौनसी बात है। आप ठेकेदार हैं तो क्या हम अपने घर वालों को शराब घर बैठकर पिलाएं और फिर उनसे मार खाएं, आप बताएं कि, हम अपनी पीड़ा लेकर कहां जाएं। महिलाओं की बात सुनकर भाजपा विधायक सूबेदार सिकरवार चुप रह गए। फिर शिकायत लेकर पहुंची महिलाओं ने विधायक से एक के बाद एक कई सवाल शुरु कर दिए। अब इस सवाल जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।