scriptकिसानों को फूफा बोलकर ‘मामू’ बनाने वाला ठग गिरफ्तार, अनोखे अंदाज़ में करता था ठगी | Farmer Robber arrested by Morena police who robbed lakhs of rupees | Patrika News
मोरेना

किसानों को फूफा बोलकर ‘मामू’ बनाने वाला ठग गिरफ्तार, अनोखे अंदाज़ में करता था ठगी

Farmer Robber : किसानों को फूफा बोलकर बन जाता था रिश्तेदार, फिर खाद दिलाने के नाम पर करता था ठगी…..।

मोरेनाOct 28, 2024 / 05:19 pm

Akash Dewani

Farmer Robber
Farmer Robber : मध्य प्रदेश के मुरैना से एक शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह ठग किसानों से खाद की कमी का फायदा उठाकर पैसे लूटा करता था। यह शातिर लुटेरा पहले किसानों के पास जाता था फिर उनका रिश्तेदार बन जाता था। जौरा थाना पुलिस को इस ठग के पास से 40 हजार रुपए नगदी, कई लोगों के आधार कार्ड और एक स्कूटी भी ली है।
यह भी पढ़े – दिवाली पर बीमार करने की साजिश, 16 क्विंटल नकली मावा जब्त

ऐसे करता था ठगी

पुलिस ने बताया इस ठग का नाम अशोक भदौरिया है। यह पहले किसानों के पास जाकर उन्हें फूफा या मामू कहता। किसान चौंक कर पूछता की तुम कौन हो तो वह बताता कि मै उनके ससुराल के तरफ का हूं। ऐसे बात करते-करते व किसान का भरोसा जीत लेता।
अब अपना असली खेल शुरू कर अशोक किसान से पूछता आप खाद लेने आए हो? इसपर किसान ने अगर हां कहा तो वह उसे बताता कि उसका खाद पाने के लिए एक जुगाड़ है। खाद की किल्लत को देखकर किसान उसकी बात मान लेता है और अपने पैसे ठग की स्कूटी में रखवा देता है। ठग किसान को आश्वासन देता है कि यहां से उसके पैसे कही नहीं जाएंगे और टोकन लेने के नाम पर रफूचक्कर हो जाता है। ऐसे ही अशोक ने कई किसानों को अपनी ठगी का शिकार बनाया।

Hindi News / Morena / किसानों को फूफा बोलकर ‘मामू’ बनाने वाला ठग गिरफ्तार, अनोखे अंदाज़ में करता था ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो