यह भी पढ़े – दिवाली पर बीमार करने की साजिश, 16 क्विंटल नकली मावा जब्त ऐसे करता था ठगी
पुलिस ने बताया इस ठग का नाम अशोक भदौरिया है। यह पहले किसानों के पास जाकर उन्हें फूफा या मामू कहता। किसान चौंक कर पूछता की तुम कौन हो तो वह बताता कि मै उनके ससुराल के तरफ का हूं। ऐसे बात करते-करते व किसान का भरोसा जीत लेता।
अब अपना असली खेल शुरू कर अशोक किसान से पूछता आप खाद लेने आए हो? इसपर किसान ने अगर हां कहा तो वह उसे बताता कि उसका खाद पाने के लिए एक जुगाड़ है। खाद की किल्लत को देखकर किसान उसकी बात मान लेता है और अपने पैसे ठग की स्कूटी में रखवा देता है। ठग किसान को आश्वासन देता है कि यहां से उसके पैसे कही नहीं जाएंगे और टोकन लेने के नाम पर रफूचक्कर हो जाता है। ऐसे ही अशोक ने कई किसानों को अपनी ठगी का शिकार बनाया।