वहीं, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है। दूसरी तरफ मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- 15 अगस्त के जश्न के बीच दिल झकझोर देने वाली तस्वीर, मां का शव लेकर घूमता रहा बेटा
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मारपीट का वीडियो
बताया जा रहा है कि, जिले के अंतर्गत आने वाले नगरा थाना इलाके के पिपरी पूठ गांव में घर के सामने खाली पड़ी जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ा कि, दोनों पक्षों के लोगों के बीच लाठी-डंडे और पत्थर चल गए। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।