scriptजौरा खुर्द में पहले बनी सी सी रोड व नाला पूरी तरह दुरस्त फिर भी निकाला उसके निर्माण का टेंडर | Patrika News
मोरेना

जौरा खुर्द में पहले बनी सी सी रोड व नाला पूरी तरह दुरस्त फिर भी निकाला उसके निर्माण का टेंडर

– नगर निगम क्षेत्र में कमीशन के चलते निर्माण कार्य की मॉनीटरिंग के नाम पर खानापूर्ति कर रहे इंजीनियर

मोरेनाNov 28, 2024 / 04:02 pm

Ashok Sharma

https://videopress.com/v/4wc6A8si?resizeToParent=true&cover=true&preloadContent=metadata&useAverageColor=true
मुरैना. नगर निगम क्षेत्र में निर्माण के नाम पर बड़े स्तर पर भृष्टाचार पनप रहा है। वार्ड क्रमांक नौ जौरा खुर्द में दो साल पूर्व बनी सीसी रोड व नाला पूरी तरह दुरस्त फिर भी उसका दोबारा टेंडर निकाल लिया है। जबकि आसपास की सडक़ों पर लंबे समय से कीचड़ हो रही है, उनके निर्माण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
निगम के वार्ड क्रमांक नौ जौरा खुर्द के ताल मौहल्ला की वह सडक़ जो एम एस रोड से सीधे जौरी को जोड़ती है, उस पर नगर निगम चुनाव यानि कि दो साल पूर्व सीसी रोड व नाले का निर्माण कराया गया था, जो आज भी पूरी तरह दुरस्त है, उसके बाद भी उसी मार्ग पर मंजू जाटव के मकान से पृथ्वी कुशवाह के मकान तक फिर से सीसी रोड व नाले निर्माण का टेंडर निकाला गया है। इसके लिए 14 से 29 नवंबर तक टेंडर डाले जाएंगे और दो दिसंबर को टेंडर खोले जाएंगे। इस सडक़ व नाले का निर्माण के लिए 11.36 लाख रुपए की राशि निर्धारित की गई है। लोगों का कहना हैं कि जहां सडक़ व नाले पूर्व से बने हुए हैं, वहां व्यर्थ में पैसा बर्बाद किया जा रहा है और जहां सडक़ व नाले की आवश्यकता है, वहां नगर निगम के जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे। इसी सडक़ से जुड़ा वार्ड क्रमांक आठ का हिस्सा जिस पर सरकारी स्कूल व आरइएस के दफ्तर व बस्ती भी है, उस पर दो साल से गहरे गड्ढे हो रहे हैं, वहां कीचड़ व पानी भरने से वाहनों को बड़ी मशक्कत से निकाला जा रहा है, यहां सडक़ व नाली निर्माण की आवश्यकता थी, वहां मंजूर नहीं की और जहां पहले से रोड व नालियां हैं, वहां पैसे का बर्बाद किया जा रहा है।
  • इंजीनियर ने घर बैठकर बनाया स्टीमेट!
    नियमानुसार किसी सडक़ निर्माण से पूर्व उस क्षेत्र के इंजीनियर द्वारा मौका देखा जाता है, वहां देखने के बाद स्टीमेट बनाया जाता है लेकिन जौरा खुर्द ताल मौहल्ला की सडक़ के स्टीमेट को देखकर लगता है इंजीनियर ने घर बैठकर स्टीमेट तैयार करके टेंडर लगवा दिया है, अगर स्पॉट निरीक्षण किया होता तो इसका टेंडर नहीं होता।
  • इधर इसी वार्ड में एक साल पूर्व डाली दो करोड़ की सडक़ें उखड़ीं
    नगर निगम की निर्माण शाखा के इंजीनियर गुणवत्ता को पूरी तरह अनदेखा कर रहे हैं। उसी का परिणाम हैं कि वार्ड क्रमांक नौ जौरा खुर्द की मां- बेटी चौराहे से ऋषिगालव कॉलेज की तरफ जाने वाली सडक़ जो कि करीब 1 करोड़ 82 लाख के लागत से बनाई गई है, वहीं हाइवे से शासकीय मिडिल स्कूल तक की सडक़ जो करीब 22 लाख रुपए की लागत से करीब एक साल पूर्व तैयार की गई हैं, वह जगह- जगह से उखडऩे लगी हैं। इसमें सीमेंट की मात्रा कम होने पर सी सी रोड गिट्टी छोड़ रही है जिससे सडक़ कई जगह जर्जर हो गई है। इन सडक़ों की गुणवत्ता ठीक रहे इसके लिए कार्यपालन यंत्री सहित अन्य इंजीनियर जिम्मेदार हैं, लेकिन उन्होंने सडक़ निर्माण के समय ध्यान नहीं दिया, अगर उसी समय गुणवत्ता चेक की होती तो आज सडक़ें नहीं उखड़तीं। नगर निगम में निर्माण के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं लेकिन निर्माण शाखा से जुड़े जिम्मेदार या तो समय नहीं दे पा रहे हैं या फिर कमीशन के बोझ तले दबे हो सकते हैं इसलिए प्रोपर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। शहर की एक जौरा खुर्द नहीं हैं, अन्य कई सडक़ेें हैं जो गारंटी पीरियड में उखड़ गई, संबंधित ठेकेदारों से उनकी मरम्मत तक नहीं कराई जा रही है।
  • रहवासी बोले: नगर निगम कर रहा है पैसों का दुरुपयोग
  • नगर निगम पैसों का दुरपयोग कर रही है। जहां पहले से सडक़ व नाले बने हुए हैं, वहां फिर से निर्माण कराया जा रहा है और जहां दो साल से सडक़ पर गहरे गड्ढे हो रहे हैं, रास्ता अवरुद्ध है, वहां काम नहीं कराया जा रहा है। इसी मार्ग से जुड़ा मार्ग ताल मौहल्ला में सरकारी स्कूल व आरइएस कार्यालय वाला मार्ग पिछले दो साल से उखड़ा पड़ा है। इस पर कीचड़ हो रही है और पानी भरा है।

Hindi News / Morena / जौरा खुर्द में पहले बनी सी सी रोड व नाला पूरी तरह दुरस्त फिर भी निकाला उसके निर्माण का टेंडर

ट्रेंडिंग वीडियो