मोरेना

नगर निगम परिषद की बैठक में हंगामा, कांग्रेस पार्षदों ने किया बहिष्कार

– बैठक में ट्रांसपोर्ट नगर, ऑडीटोरियम सहित आठ विंदुओं पर हुई चर्चा, बाद में बैठक स्थिगित
– कांग्रेस पार्षद मेला के आयोजन सहित अन्य विंंदुओं को जुड़वाना चाह रहे थे एजेंडा में

मोरेनाJan 26, 2025 / 03:44 pm

Ashok Sharma

मुरैना. नगर निगम की परिषद में कांग्रेस पार्षदों ने हंगामा किया और बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकल गए। उसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर, अटल बिहारी बाजपेयी सभागार, गीता भवन निर्माण सहित कुछ ङ्क्षवदुओं पर चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लिया। चर्चा के दौरान एक पार्षद की सभापति से कहासुनी हो गई, उसके बाद सभी कांग्रेस पार्षद सभापति के पास पहुंचे और उनके समर्थन में नारेबाजी की। उसके बाद सभापति ने बैठक स्थिगित कर दी।
बैठक की शुरूआत में ट्रांसपोर्ट नगर योजना में शेष विकास कार्य एवं भूखंडों के विक्रय के संबंध में चर्चा का विंदु रखा गया। इस दौरान कांग्रेस के पार्षद विजय रामसेवक डंडोतिया ने कहा कि आज की बैठक में जो मुद्दे रखे गए हैं, उनमें हमारे मुद्दों को शामिल किया जाए, उसके बाद हम बैठक में शामिल हो सकते अन्यथा हम बैठक का बहिष्कार करते हैं। उनके मुद्दे शामिल नही किए तो उन्होंने बैठक का बहिष्कार कर दिया और विपक्ष के नेता विनीत कंषाना सहित सभी कांग्रेस पार्षद बैठक से बाहर आए और नगर निगम में हो रही भृष्टाचारी के खिलाफ नारेबाजी की। बैठक में कांग्रेस पार्षदों के बहिष्कार के बाद भी बैठक चली और करीब आठ विंदुओं पर चर्चा के बाद पास कर दिए गए। इनमें ट्रांसपोर्ट नगर के अलावा यह निर्णय लिया कि शहर मे हैंडपंप नहीं लगाए जाएंगे, जो ग्रामीण वार्ड हैं, वहां आवश्कता के अनुसार नए हैंडपंपों का खनन किया जाएगा। शहर में 2315 लाख की लागत से अटल बिहारी बाजपेयी सभागार और 20 करोड़ की लागत से गीता भवन का निर्माण कराने के लिए शहर में जगह चिन्हिंत करने पर आम सहमति हुई। वहीं राजस्व वसूली और आय श्रोत बढ़ाने पर भी चर्चा हुई।

Hindi News / Morena / नगर निगम परिषद की बैठक में हंगामा, कांग्रेस पार्षदों ने किया बहिष्कार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.