पढ़ें ये खास खबर- सिंधिया के DNA वाले बयान पर हमला : अरुण यादव बोले- ‘जब हमारे पुर्खे आजादी के लिये लड़ रहे थे, तब सिंधिया परिवार अंग्रेजों के जूते उठा रहा थे’
अब
फिंगर एक्सपर्ट के साथ साइबर टीम पहुंची
गुरुवार की सुबह 04.30 बजे एडीशनल एसपी रायसिंह नरवरिया को दिमनी थाना प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने फोन करके जानकारी दी कि मिरघान पुलिस चौकी से दो थ्री नोट थ्री रायफल व 150 एसएलआर के कारतूस चोरी हो गए हैं। उसके बाद पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, एएसपी, सीएसपी राजेन्द्र सिंह रघुवंशी पुलिस फोर्स के साथ पुलिस चौकी पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उधर फिंगर एक्सपर्ट, साइबर टीम और डॉग स्क्वॉड भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपनी जांच शुरू कर दी है।
पढ़ें ये खास खबर- यात्रियों के लिये खुशखबरी : रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनों के फेरो में किया विस्तार
सुबह 4.30 बजे दिमनी थाना प्रभारी का फोन आया कि मिरघान पुलिस चौकी से दो बंदूक व कारतूस चोरी हो गए हैं। तुरंत मौके पर पहुंचे। यहां देखा तो बंदूक वहीं पर पड़ी मिली। बाद में सर्चिंग करने पर 30 कारतूस मिल गए हैं। आरक्षक नीरज गुर्जर पर शक है, अगर जल्द बाकी कारतूस नहीं आए तो मामला दर्ज किया जाएगा, अन्यथा विभागीय जांच की जाएगी।
-रायसिंह नरवरिया, एएसपी, मुरैना
कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब – जानें इस वीडियो में