मुरैना के सबलगढ़ में खाद की लूट की घटना के साथ ही कैलारस में भी किसान की लगी लाइन में धक्का मुक्की हुई तो पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। खाद लेने के लिए लाइन में पुरुषों के साथ महिलाएं भी लगी थी। खाद को लेकर मुरैना जिला मुख्यालय और पोरसा में भी जमकर हंगामा हुआ। गुस्साए किसानों ने जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
दरअसल प्रदेश में रबी की फसलों की बुआई शुरू हो चुकी है और किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। इससे पहले जिम्मेदारों ने प्रदेश में खाद की कमी नहीं होने के वादे किए थे। अब किसान परेशान है इसलिए कही सड़क पर जाम लगाए जा रहे हैं तो कहीं बैकाबू भीड़ पर लाठीचार्ज हो रही है। सबलगढ़ में तो किसानों का धैर्य टूट गया।
आज किसानों से कहा गया था कि ट्रक आते ही खाद बांटा जाएगा। किसान सुबह से लाइन में लगे थे। ट्रक आने के बाद भी जब खाद बंटने में देरी होने लगी तो किसानों ने खाद के ट्रक को ही लूटने की कोशिश की कुछ लोग 50 किलो की बोरी लेकर भागने लगे। इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।