श्योपुर
‘मोदी-शिवराज को सबसे बड़ा ठग बताया ऐसी उम्मीद बिल्कुल नहीं थी कि राजा-महाराजा भी बिक जाएंगे’
कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा करने आए दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा और न ही कभी ऐसी उम्मीद थी कि राजा-महाराजा भी बिक जाएंगे। कांग्रेस की सरकार तो 2018 में भी बन गई थी, लेकिन हमारे लोगों ने ही हमें धोखा दे दिया। अन्यथा हम उस समय दिए सभी वचन पूरा कर देते। सिंह रात 8 बजे श्योपुर आए और मेला मैदान में आयोजित सभा में 9 मिनट भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने मोदी-शिवराज को सबसे बड़ा ठग बताया और कहा कि भाजपा में सब चीज बिकती है, दाम लगाने वाला चाहिए। कांग्रेस लोगों की समस्या को समझती है।